New Delhi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपने कलेशों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी अपने खराब चयन की वजह से तो कभी अपने फैसलों की वजह से, इतना ही नहीं अब तो बोर्ड खुलेआम खिलाड़ियों से बहस भी करने लगा है। बस इस बार मामला पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की तरफ से आया है। टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने बोर्ड की आलोचना की है।
मीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीसीबी की आलोचना की है और व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सना मीर को जवाब दिया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जो इस समय सुर्खियों में है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
सना और PCB में छिड़ी बहस
सना मीर ने महिला वनडे सीरीज के कार्यक्रम को लेकर पीसीबी की आलोचना करते हुए कहा था कि इस वनडे सीरीज का आयोजन 2025 के वनडे विश्व कप से टकरा रहा है। उन्होंने लिखा था, “जब वनडे विश्व कप हो रहा है, तो कोई राष्ट्रीय टीम उसी समय 50 ओवरों का टूर्नामेंट क्यों आयोजित करेगी? उससे पहले क्यों नहीं?”
PCB का पटलवार
मीर के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि मीर ने पीसीबी की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान महिला टीम का कार्यक्रम 7 जुलाई से 2 नवंबर तक व्यस्त रहेगा, जिसमें कराची और लाहौर में दो अभ्यास शिविर भी शामिल हैं। इसके अलावा, इस व्यस्त कार्यक्रम में एक टी20 और एक वनडे सीरीज भी शामिल है।
इसके बाद, पीसीबी अधिकारी द्वारा जारी एक बयान में मीर ने कहा कि पूरे सम्मान के साथ, मैं कहना चाहूंगी कि पीसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर महिला क्रिकेट कैलेंडर में ओवरलैप दिखाया गया है, जो वास्तव में ऐसा नहीं है, इसलिए भ्रम पैदा किया जा रहा है।
सना मीर का करियर
सना मीर पाकिस्तान की कप्तान रह चुकी हैं महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी भी उन्होंने लंबे समय तक की है। मीर को हाल ही में आईसीसी ने एक बड़ा सम्मान देते हुए अपने हॉल ऑफ फेम में जगह दी है। मीर ने 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, 106 टी20 मैचों में उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं।

