Site icon Hindi Dynamite News

RCB vs KKR: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम, बारिश बना काल, जानें आज के मुकाबले का पूरा समीकरण

बेंगलुरु में बारिश के कारण आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो गया, जिसके बाद एक टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
RCB vs KKR: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम, बारिश बना काल, जानें आज के मुकाबले का पूरा समीकरण

बेंगलुरु: आईपीएल सीजन 18 में प्लेऑफ की दौड़ शुरू हो चुकी है, ऐसे में अब तक चार टीमें इस रेस से बाहर हो चुकी है जबकि 6 टीमों की उम्मीद अभी भी जिंदा है। बता दें कि कल यानी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर ) का मैच था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हुआ। कल ये मैच बेंगलुरु में था, जहां लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मैच रद्द हो गया।

केकेआर हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक- एक अंक प्राप्त हुए हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। लेकिन अभी तक आरसीबी को भी प्लेऑफ की टिकट नहीं मिली है।

प्लेऑफ की रेस में अब तक चार टीमों का पत्ता कटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर से पहले तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स(आरआर), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शामिल है।

आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए होगा ये कमाल
जैसा कि आप जानते हैं कि आरसीबी को कल के मैच में मिले एक पॉइंट से उनके अंक 17 हो गए हैं। अभी आरसीबी को दो मैच और खेलने होंगे। बता दें कि आरसीबी का लक्ष्य टॉप 2 में बने रहने का है ताकि उन्हें फाइनल में जानें के लिए दो मौके मिल सके। यदि राजस्थान रॉयल्स आज के मैच में पंजाब किंग्स को मात देती है तो आरसीबी को टिकट मिलने की संभावना अधिक हो जाएगी।

आज हैं दो महत्वपूर्ण मैच
आईपीएल में आज यानी रविवार को डबल हेडर है। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स का है। वहीं, दूसरा मैच शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम और गुजरात टाइटंस का है। यदि आज का मैच पंजाब किंग्स जीत जाती है तो उसके अंक आरसीबी के बरारबर हो जाएंगे। वहीं, अगर आज गुजरात जीत जाती है तो वह सीधा प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

आईपीएल 2025 का सबसे महत्वपूर्ण मैच
आईपीएल में इस वक्त मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक ही स्टेज से गुजर रही है। दोनों टीम के बराबर अंक है जो कि 14 हैं। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को आने वाले दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, सबसे महत्वपूर्म मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का है, जिसमें दोनों टीमों का जीतना जरूरी है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो ही टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी।

Exit mobile version