Site icon Hindi Dynamite News

84 दिनों बाद टूटी नींद! बेंगलुरु भगदड़ मामले पर RCB ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

RCB ने IPL 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन बेंगलुरु में विजय परेड के दौरान हुई भगदड़ में 11 फैंस की मृत्यु ने खुशियों को गम में बदल दिया। 84 दिन बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए ‘आरसीबी केयर्स’ पहल की घोषणा की है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
84 दिनों बाद टूटी नींद! बेंगलुरु भगदड़ मामले पर RCB ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Bengaluru: आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु और देशभर में जश्न का माहौल था। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई, क्योंकि अगली ही सुबह विजय परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 प्रशंसकों की जान चली गई।

बेंगलुरु में हुई भगदड़

इस दर्दनाक हादसे ने टीम और उसके समर्थकों की भावनाओं को गहराई से झकझोर दिया। करीब तीन महीने की चुप्पी के बाद अब आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर ‘आरसीबी केयर्स’ नाम से एक पहल शुरू की है, जो इस हादसे में प्रभावित लोगों के समर्थन में खड़ी है।

84 दिन बाद RCB ने किया पोस्ट

भगदड़ की घटना के 84 दिन बाद, आरसीबी ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने प्रशंसकों से संवाद किया। टीम ने इस पोस्ट में अपने ‘12वें खिलाड़ी की सेना’ के लिए एक भावुक संदेश दिया और एक नई पहल ‘आरसीबी केयर्स’ की घोषणा की। यह पहल उन परिवारों और घायलों की मदद के लिए बनाई गई है, जो उस भगदड़ में प्रभावित हुए।

RCB केयर्स पहल

आरसीबी ने भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। ‘आरसीबी केयर्स’ मंच के जरिए टीम ने एक संवेदनशील और जिम्मेदार कदम उठाया है, जिससे प्रभावित परिवारों को सहायता मिलेगी। टीम ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह जगह पहले ऊर्जा और यादों से भरी थी, लेकिन 4 जून की घटना ने सब कुछ बदल दिया। यह पहल समुदाय और प्रशंसकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

हम आपके साथ हैं…

आरसीबी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह सन्नाटा शोक का प्रतीक था, और टीम ने उस शोक को महसूस किया, सुना और समझा। अब वे न केवल जश्न मनाने बल्कि अपने प्रशंसकों के लिए खड़े होने और उनके साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश दे रहे हैं। टीम ने अपने फैंस को आश्वासन दिया है कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और उनके दुःख को समझती है। यह पोस्ट दर्शाती है कि आरसीबी की सोशल मीडिया पर वापसी केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि फैंस के साथ एक गहरे संबंध का परिचायक है।

 

Exit mobile version