Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड में अचानक किया बदलाव, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। इस पूरी सीरीज से नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो गए हैं। उनके साथ ही अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए हैं। बीसीसीआई ने नई टीम का ऐलान कर दिया है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड में अचानक किया बदलाव, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही पीछे चल रहा थी, अब टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। सीरीज के चौथे मुकाबले से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी तो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने भारत की नई टीम का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, नीतीश कुमार को घुटने में चोट आई थी। चोट काफी गंभीर बताई गई थी। अब इसी चोट की वजह से वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं, अर्शदीप के हाथ में एक कट आया है, जिसकी वजह से वह मैनचेस्टर का टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

BCCI ने नीतीश पर दिया बयान

बीसीसीआई ने नितीश रेड्डी के बारे में एक आधिकारिक बयान में कहा, “ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश जल्द ही भारत लौटेंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।”

अर्शदीप भी बाहर

वहीं, बीसीसीआई ने अर्शदीप सिंह के बारे में अपने बयान में कहा, “अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। बेकेनहैम में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं।”

बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अर्शदीप सिंह को अंगूठे में टांके लगे हैं। जिसकी वजह से मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है।

यहां देखें चौथा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, टॉस दोपहर 3 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

 

 

Exit mobile version