Site icon Hindi Dynamite News

Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने किया बड़ा कारनामा, लगातार तीसरी बार हुआ ये करिश्मा

डायमंड लीग फाइनल 2025 में नीरज चोपड़ा को एक बार फिर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। नीरज ने अंतिम राउंड में 85.01 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया। यह लगातार तीसरा मौका है जब नीरज डायमंड लीग फाइनल में उपविजेता रहे हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने किया बड़ा कारनामा, लगातार तीसरी बार हुआ ये करिश्मा

Zurich: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एक बार फिर डायमंड लीग फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में आयोजित डायमंड लीग फाइनल 2025 में नीरज लगातार तीसरे साल उपविजेता रहे। साल 2022 में खिताब जीतने के बाद वह 2023, 2024 और अब 2025 में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जो अपने आप में किसी करिश्मे से कम नहीं है। इस बार जर्मनी के जूलियन वेबर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीत लिया।

इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

डायमंड लीग फाइनल में जूलियन वेबर शुरू से ही छाए रहे। उन्होंने अपना पहला थ्रो 91.37 मीटर का फेंका, जो पहले ही प्रयास में काफी प्रभावशाली रहा। इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 91.57 मीटर का फेंका, जो न केवल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था बल्कि इस सीजन का विश्व-प्रमुख थ्रो भी बन गया। उनके इन थ्रो के सामने बाकी सभी प्रतियोगी फीके पड़ गए।

नीरज की धीमी शुरुआत

नीरज चोपड़ा ने मुकाबले की शुरुआत 84.35 मीटर के थ्रो से की। प्रतियोगिता के ज्यादातर समय वह तीसरे स्थान पर रहे। उनका प्रदर्शन स्थिर तो रहा, लेकिन शुरुआती थ्रो में वह अपनी लय में नहीं दिखे। हालांकि, आखिरी राउंड में उन्होंने 85.01 मीटर का थ्रो किया, जिससे वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट (84.95 मीटर) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए। यह थ्रो उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी था।

वेबर ने जाहिर की खुशी

जीत के बाद जूलियन वेबर ने कहा, “मुझे नहीं लगा था कि मैं आज इतना अच्छा कर पाऊंगा। पहले ही प्रयास में 91 मीटर से ऊपर जाना मेरे लिए खास रहा। यह मेरे करियर का बेहतरीन दिन है।”

नीरज का आत्मविश्लेषण

वहीं, नीरज चोपड़ा ने प्रदर्शन को लेकर संतुलित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन बुरा नहीं था, लेकिन विश्व चैंपियनशिप से पहले और मेहनत करनी होगी। मैं खुश हूं कि अंत में 85 मीटर तक पहुंचा, लेकिन सुधार की गुंजाइश अभी बाकी है। जूलियन ने शानदार प्रदर्शन किया, मैं उसके लिए खुश हूं।”

अब नज़रें विश्व चैंपियनशिप

नीरज चोपड़ा के लिए यह टूर्नामेंट खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने एक बार फिर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की रखी। अब अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप और पेरिस ओलंपिक होगा, जहां नीरज और वेबर के बीच एक रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

 

Exit mobile version