पहले हुआ टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन, अब मिली एक और खुशखबरी… संजू सैमसन की चमक रही किस्मत

केरल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में संजू सैमसन, रोहन कुन्नुम्मल (कप्तान), विष्णु विनोद और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ IPL 2026 में खरीदे गए विग्नेश पुथुर जैसे नए सितारे भी हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 4:19 PM IST

Kerala: संजू सैमसन के लिए खुशखबरी का सिलसिला जारी है। T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद, अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी शामिल किया गया है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने रोहन कुन्नुम्मल को टीम का कप्तान बनाया है। 19 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाएँ भी शामिल हैं, जिन्होंने KCA लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम में संजू सैमसन के अलावा विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलमान निजार और निधिश एमडी जैसे नाम भी शामिल हैं।

केरल टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी

टीम में केरल के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को भी जगह मिली है। विग्नेश को 2026 इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, और अब वह घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए तैयार हैं। केरल की टीम 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद में अपने मैच खेलेगी। ग्रुप E में केरल का पहला मुकाबला त्रिपुरा के साथ होगा, इसके बाद टीम कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पुडुचेरी और तमिलनाडु के खिलाफ अपने अन्य मैच खेलेगी।

केरल के लिए सुधार का मौका

पिछले घरेलू सीज़न में केरल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई, और रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। अब 50 ओवर के फॉर्मेट में केरल अपनी छवि सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के मिश्रण से टीम इस बार अधिक प्रतिस्पर्धात्मक नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, आज तक दुनिया में नहीं कर पाया कोई ऐसा कारनामा

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग

संजू सैमसन T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का हिस्सा हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी बल्लेबाजी पर सभी की नज़रें रहेंगी। वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। सैमसन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में घायल शुभमन गिल की जगह ली थी। गिल 5वें मैच से बाहर हुए और सैमसन को खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस अवसर का बेहतरीन फायदा उठाते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 37 रन की तेज़ पारी खेली, जिसने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाई।

यह भी पढ़ें- कपिल की 1983 वाली दौड़ और SKY का 2024 वाला बैलेंस...Asia Cup में किशन का हैरतअंगेज कैच- देखें VIDEO

केरल की पूरी विजय हजारे ट्रॉफी टीम

रोहन कुन्नुम्मल (कप्तान), संजू सैमसन, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), अहमद इमरान, सलमान निज़ार, अभिषेक जे. नायर, कृष्णा प्रसाद, अखिल स्कारिया, अभिजीत प्रवीण वी, बीजू नारायणन, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, विग्नेश पुथुर, निधिश एमडी, आसिफ केएम, अभिषेक पी. नायर, शराफुद्दीन एनएम, एडेन एप्पल टॉम।

Location : 
  • Kerala

Published : 
  • 21 December 2025, 4:19 PM IST