Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह लाएंगे तूफान? डेनिस लिली और शमी की विरासत करेंगे अपने नाम!

दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेकर बुमराह मौजूदा सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चौथे टेस्ट में अब जसप्रीत बुमराह के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेनिस लिली और मोहम्मद शमी से आगे निकलने का मौका है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह लाएंगे तूफान? डेनिस लिली और शमी की विरासत करेंगे अपने नाम!

New Delhi: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ तीन मैच खेलते नजर आएंगे। वह पहला और तीसरा मैच खेल चुके हैं और अब चौथे और पांचवें मैच में एक-एक मैच खेलेंगे। लेकिन, चौथे टेस्ट में उनकी मौजूदगी को जरूरी समझते हैं माना जा रहा है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट खेल सकते हैं। ऐसे में उनके पास डेनिस लिली और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

दरअसल, दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेकर बुमराह मौजूदा सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने अपने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेनिस लिली और मोहम्मद शमी से आगे निकलने का मौका है।

डेनिस लिली का टूटेगा रिकॉर्ड!

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में लिली से आगे निकलने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली ने 133 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 458 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 355 और वनडे में 103 विकेट लिए हैं।

शमी से भी ज्यादा दूर नहीं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 455 विकेट लिए हैं। बुमराह ने वनडे में 149, टेस्ट में 217 और टी20 में 89 विकेट लिए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी के नाम 197 मैचों में 462 विकेट हैं। जिसका मतलब है कि वह इस मुकाबले में दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस श्रीलंकाई दिग्गज ने नाम 1347 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं, जिन्होंने 1001 विकेट लिए हैं। टॉप 10 की लिस्ट में केवल एक भारतीय अनिल कुंबले हैं। जिनके नाम 956 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ग्रेग को गिल पे भरोसा है! भारतीय कप्तान को चैपल ने दिया अंग्रेजों पर फतह का मंत्र

पहले ही टूट चुका होता रिकॉर्ड

आपको बता दें कि बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पा रहे हैं। अगर वह लगातार मुकाबले खेलते रहते तो शायद से रिकॉर्ड पहले ही टूट चुके होते।

मैनचेस्टर में होगा मौजूदगी पर फैसला

चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना पर भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने कहा, “नहीं, हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि हम उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में से एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब सीरीज मैनचेस्टर में दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने पर विचार किया जाएगा।”

 

Exit mobile version