बॉलीवुड किंग शाहरुख खान फंसे नए विवादों में, जानिये KKR और बांग्लादेश से जुड़ा ये मामला

IPL में KKR द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर की खरीद अब बड़ा राजनीतिक और सामाजिक विवाद बन गई है। भाजपा नेता संगीत सोम और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने शाहरुख खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सवाल अब खेल से आगे देशभक्ति और राष्ट्रहित तक पहुंच चुका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 January 2026, 4:46 PM IST

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदे जाने के बाद विवाद ने सियासी और सामाजिक रंग ले लिया है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता संगीत सोम ने KKR के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया।

मेरठ से उठा सियासी तूफान

मेरठ में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के दौरान संगीत सोम ने बेहद तीखे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं, उस समय भारत में बैठकर वहां के क्रिकेटरों को करोड़ों रुपये में खरीदना देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप

संगीत सोम ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं का चुन-चुनकर कत्लेआम किया जा रहा है, बहन-बेटियों के साथ खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं और भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसे हालात में शाहरुख खान द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये में खरीदना उन्हें अस्वीकार्य लगता है।

मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं? BCCI ने दिया साफ जवाब

खिलाड़ी को लेकर चेतावनी

भाजपा नेता ने कहा कि अगर रहमान जैसे खिलाड़ी भारत में खेलने आएंगे, तो वे चैन से कदम भी नहीं रख पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अलग-अलग रूपों में ‘गद्दार’ सक्रिय हैं और उन पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। संगीत सोम ने कहा कि वे कड़वी बात जरूर करते हैं, लेकिन देशहित में सच बोलना जरूरी है।

पुराने आरोप भी उछाले

अपने बयान में संगीत सोम ने शाहरुख खान पर पहले लगे आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान पर पाकिस्तान को चंदा देने जैसे आरोप पहले भी लग चुके हैं। उनका कहना था कि जिन लोगों को देश की जनता ने शोहरत और दौलत दी, वही लोग उसी पैसे से देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।

शाहरुख खान (Img- Internet)

देवकी नंदन ठाकुर की एंट्री

विवाद ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गए। मथुरा में एक कथा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने KKR मैनेजमेंट को चेतावनी दी कि भारत में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

बहिष्कार की धमकी

देवकी नंदन ठाकुर ने मंच से कहा कि अगर शाहरुख खान उस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं करते हैं, तो हिंदू समाज KKR का बहिष्कार करेगा। उन्होंने भीड़ से समर्थन लेते हुए कहा, “अगर शाहरुख खान को भारत और हिंदुओं से प्रेम है, तो तुरंत उस खिलाड़ी को बाहर करें।” इस दौरान ‘जनता जीरो बना देगी’ जैसे नारे भी गूंजे।

कानून-व्यवस्था और चुनावी दावे

अपने भाषण में संगीत सोम ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधियों का सफाया किया गया है और आज प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

लियोनल मेसी से मिलकर चहक उठे शाहरुख खान, बेटे अबराम खान के चेहरे पर दिखी गजब की चमक- VIDEO

खेल से आगे राष्ट्रीय बहस

IPL की एक टीम की नीलामी से शुरू हुआ यह मामला अब राष्ट्रीय बहस का रूप ले चुका है। सवाल सिर्फ एक खिलाड़ी की खरीद का नहीं रह गया है, बल्कि देशभक्ति, राजनीति और खेल के रिश्ते पर चर्चा हो रही है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि KKR मैनेजमेंट और शाहरुख खान इस बढ़ते दबाव पर क्या रुख अपनाते हैं और यह विवाद किस दिशा में जाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 January 2026, 4:46 PM IST