क्रिकेट से कुर्की तक, ED ने अटैच की करोड़ों की संपत्ति; अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में फंसे दिग्गज खिलाड़ी

सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। ईडी का कहना है कि दोनों ने विदेशी संस्थाओं के साथ प्रमोशन समझौते किए थे।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 6 November 2025, 5:34 PM IST

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। इसमें शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश को कुर्क किया गया है।

1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला

यह पूरा मामला ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा है, जो पहले भी कई बार विवादों में रहा है। ईडी की जांच में यह सामने आया है कि इस ऐप का इस्तेमाल अवैध सट्टेबाजी और धन शोधन जैसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

एजेंसी का दावा है कि यह ऐप भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद सक्रिय रूप से काम कर रहा था और इसके जरिए लाखों यूज़र्स को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। इसी सिलसिले में कई बड़े नाम जांच के दायरे में आए हैं, जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- गोल्ड-प्लेटेड गेंद और बल्ले से सम्मनित होंगी ये भारतीय खिलाड़ी, जानें क्या है बड़ी वजह?

करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी के आरोप

ईडी की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन सट्टेबाजी एप्स के ज़रिए न केवल आर्थिक ठगी की गई, बल्कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी भी हुई है। एजेंसी के मुताबिक, इन ऐप्स के प्रमोशन के लिए भारतीय हस्तियों ने विदेशी संस्थाओं के साथ करार किए, जिससे बड़ी मात्रा में विदेशी धन देश में अवैध रूप से आया।

सुरेश रैना और शिखर धवन से ईडी ने हाल ही में पूछताछ की थी, जिसमें दोनों के बयान दर्ज किए गए। एजेंसी को शक है कि उन्होंने प्रमोशनल डील्स के जरिए इन कंपनियों को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए BCCI ने इन 5 वेन्यू को किया शॉर्टलिस्ट, जानें कहां होगा फाइनल मैच?

ED के रडार पर अन्य सितारे

ईडी की जांच सिर्फ रैना और धवन तक सीमित नहीं है। एजेंसी ने इस मामले में अन्य क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से भी पूछताछ की है। इनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा के नाम शामिल हैं।

ईडी का मानना है कि इन हस्तियों ने 1xBet और उसके प्रतिनिधियों के साथ जानबूझकर प्रमोशन एग्रीमेंट्स किए थे। एजेंसी अब इन सौदों की वित्तीय जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी राशि अवैध तरीके से भारत लाई गई या बाहर भेजी गई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 November 2025, 5:34 PM IST