सौरव गांगुली ने क्रिकेट फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट, इस मुकाबले की टिकट की कर दी इतनी कीमत

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से छह साल बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने फैंस को दिवाली गिफ्ट दे दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 October 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

Kolkata: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में है, जहां वह तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के बाद टीम भारत लौटकर तीनों प्रारूपों में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

सौरव गांगुली ने दिया दिवाली गिफ्ट

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 22 सितंबर, 2025 को इस पद का कार्यभार दूसरी बार संभाला। इससे पहले वे 2015 से 2019 तक इस पद पर थे, जिसके बाद गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के 35वें अध्यक्ष बने थे। गांगुली के नेतृत्व में बंगाल क्रिकेट संघ ने इस टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर उत्साह और जोश दिखाया है। साथ ही टिकट की कीमत भी कम कर दी है।

Bengal Cricket Association President Sourav Ganguly gave a special gift to the fans.

सौरव गांगुली (Img: Internet)

ईडन गार्डन्स में छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में छह वर्षों के बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। आखिरी बार यहां 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट हुआ था। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पहला टेस्ट 14 नवंबर से शुरू होगा। बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैच के टिकट ज़ोमैटो ऐप पर उपलब्ध हैं। पांच दिवसीय मैच के पूरे टिकट की कीमत ₹300 है, जो कि एक दिन का ₹60 होगा। इसके अतिरिक्त, एक दिन का टिकट ₹250 में भी उपलब्ध होगा, जिससे दर्शकों को मैच देखने का अच्छा मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- कौन है भारत की हार का जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताया किसी वजह से टीम इंडिया को मिली शिकस्त

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान बने हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली, जो 2-2 से ड्रॉ रही। इसके बाद भारत ने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की। फिलहाल, गिल की अगुआई में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें पहला मैच भारत ने गंवाया है। गिल की कप्तानी में टीम को आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- BCCI के नक्शे कदम पर चला पाकिस्तान! टीम में करने वाला है बड़ा बदलाव; रिजवान को लगेगा झटका?

सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहले टेस्ट मैच के बाद, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है, खासकर कोलकाता में टेस्ट मैच की वापसी से।

 

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 20 October 2025, 1:11 PM IST