Rajgir: एशिया कप हॉकी सुपर 4 में भारत और कोरिया के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। भारत की तरफ से हार्दिक सिंह और मंदीप सिंह ने महत्वपूर्ण गोल किए। दोनों टीमों ने जबरदस्त मुकाबला किया और खेल अंत तक रोमांचक बना रहा। अब भारत का अगला मुकाबला आज 4 सितंबर को मलेशिया से होगा, जो फाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम रहेगा।
भारत ने किया आक्रामक शुरुआत
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने जबरदस्त आक्रमण किया और हार्दिक सिंह ने जल्दी ही गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस गोल ने भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया। हालांकि, कोरिया ने भी जल्दी ही जवाब दिया। भारतीय खिलाड़ी जुगराज सिंह की गलती से कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे कोरियाई खिलाड़ी ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर से दूसरा गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
मंदीप ने किया मुकाबला बराबर
जब मैच का आखिरी क्वार्टर चल रहा था और भारत पिछड़ रहा था, तब मंदीप सिंह ने एक शानदार गोल किया। इस गोल ने भारत को फिर से बराबरी दिलाई और मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा। दोनों टीमें अंत तक मुकाबला करती रहीं, लेकिन स्कोर बराबर रहा और कोई विजेता नहीं निकल सका। भारतीय टीम ने पूरे मैच में आक्रामक खेल दिखाया और कोरियाई डिफेंस पर दबाव बनाए रखा।
WARRIOR MENTALITY! 🔥
India strikes back late to draw their opening match of the Super 4s Pool stage against Korea at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.
🇮🇳 2-2 🇰🇷#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/eQBd5EjogL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 3, 2025
ग्रुप चरण में भारत का प्रदर्शन
एशिया कप हॉकी में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पूल ए के तीनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी। पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया, दूसरे मैच में जापान को 3-2 से हराया और तीसरे मैच में कजाकिस्तान को 15-0 से धूल चटाई। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली और यहां भी बिना किसी हार के अच्छा खेल जारी रखा।
कैसे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?
सुपर 4 के नियमों के अनुसार, चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। भारत के लिए 4 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम का आत्मविश्वास उच्च स्तर पर है और हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं। हालांकि, डिफेंस में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है। अगर भारत मलेशिया को हराने में सफल रहता है, तो फाइनल में पहुंचने की उसकी संभावना काफी मजबूत हो जाएगी।