Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: क्या करुण नायर की कुर्बानी तय? पूर्व दिग्गज ने निकाली भड़ास, प्लेइंग-11 में बदलाव पक्का!

करुण नायर ने सीरीज में कुछ अच्छी छोटी पारियां जरूर खेलीं, लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारूक इंजीनियर का मानना है कि तीसरे नंबर के बल्लेबाज से इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद होती है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: क्या करुण नायर की कुर्बानी तय? पूर्व दिग्गज ने निकाली भड़ास, प्लेइंग-11 में बदलाव पक्का!

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर का प्रदर्शन उम्मीद से परे रहा। उनका बल्ला इंग्लैंड में पूरी तरह खामोश रहा। जिसकी वजह से अब उन्हें प्लेइंग-11 से निकालने की मांग की जा रही है। इसी बीच अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारूक इंजीनियर ने भी करुण नायर के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है।

लगभग 3000 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर का बल्ला इंग्लैंड में नहीं चल पा रहा है। करुण ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड में वह बड़ी पारियां खेलने में वह लगातार नाकाम हो रहे हैं। करुण अब तक सीरीज़ में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है।

करुण के प्रदर्शन पर क्या बोले इंजीनियर?

करुण नायर ने सीरीज में कुछ अच्छी छोटी पारियां जरूर खेलीं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर इंजीनियर का मानना है कि तीसरे नंबर के बल्लेबाज से इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद होती है। उन्होंने कहा, “करुण ने शानदार 20-30 रन बनाए हैं, खूबसूरत कवर ड्राइव भी लगाए, लेकिन तीसरे नंबर पर ऐसा नहीं चलता। वहां शतक की दरकार होती है। टीम को बोर्ड पर बड़ा स्कोर चाहिए, और इसके लिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी। सिर्फ अच्छी शुरुआत काफी नहीं, अब उन्हें उन्हें उसे बड़े स्कोर में बदलना होगा।”

प्लेइंग-11 में हो बदलाव!

करुण के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, पूर्व क्रिकेटर इंजीनियर ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। उनका मानना है कि चयन करते समय साई सुदर्शन की उम्र को नजरअंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें मौजूदा हालात में सर्वश्रेष्ठ एकादश ही चुननी चाहिए। मैंने साई सुदर्शन को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है, लेकिन अगर वह प्रतिभाशाली हैं, तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।”

इंजीनियर ने आगे कहा, “यह देश के लिए खेलने की बात है, आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ऐसे में यह नहीं देखा जाना चाहिए कि खिलाड़ी की उम्र क्या है। अगर साई सुदर्शन टीम को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें तुरंत मौका देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में आएगा बुमराह लाएंगे तूफान? डेनिस लिली और शमी की विरासत करेंगे अपने नाम!

करुण का अब तक का प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान करुण ने 3 मैचों में लगभग 22 की औसत से 131 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रन रहा है। करुण को कई मैचों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए।

 

Exit mobile version