Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: वनडे का बदला टी20 से! भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में रौंदा, जीती सीरीज

IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेनतीजा रहा। इस मुकाबले में बारिश ने खलल डालकर फैंस का रोमांच पूरी तरह से खत्म कर दिया। जिसका नतीजा ये रहा कि मुकाबला ही रद्द करने पड़ गया।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: वनडे का बदला टी20 से! भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में रौंदा, जीती सीरीज

Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला गाबा में खेला जा रहा था, लेकिन बारिश ने इस मुकाबले का रोमांच बिगाड़ दिया, जिसकी वजह से मुकाबला रद्द करना पड़ा। इस हिसाब से भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में 2-1 से करारी शिकस्त देकर सीरीज जीत ली है।

रोमांचक रही शुरुआत

ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बारिश ने खेल का रोमांच फीका कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जबकि भारत की ओर से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की।

 

फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल

शुरुआती ओवरों में दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाए। पहले दो ओवरों में टीम इंडिया ने 19 रन जुटाए और चौथे ओवर तक स्कोर 47 रन तक पहुंच गया। लेकिन पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद फेंके जाने के बाद तेज़ बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल रुक गया। करीब दो घंटे 15 मिनट तक बारिश नहीं थमने के कारण मुकाबला रद्द घोषित करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी को अक्ल लाई ठिकाने! जानें एशिया कप ट्रॉफी पर क्या हुई बात

सीरीज़ पर भारत का कब्ज़ा

बारिश से प्रभावित इस मैच के रद्द होने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। पहला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हुआ था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद भारत ने तीसरे टी20 में शानदार वापसी की। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने यह मैच पाँच विकेट से जीता। टीम ने लय कायम रखते हुए चौथा टी20 भी अपने नाम किया और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज

वनडे का बदला टी20 से लिया

जानकारी के लिए बता दें कि इस टी20 सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में कंगारुओं ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया था। लेकिन, अब भारतीय टीम ने इसका बदला टी20 सीरीज से ले लिया है और सीरीज पर 2-1 से ही कब्जा किया है।

Exit mobile version