Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: कौन करेगा गाबा का किला फतेह? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, टीम ने यहां खेले गए आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: कौन करेगा गाबा का किला फतेह? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के लिए भाग्यशाली रहा है। यहां का पिछला रिकॉर्ड भी मेज़बान टीम के पक्ष में झुका हुआ है, जिससे भारत के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला।

गाबा में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड

ब्रिस्बेन का गाबा स्टेडियम टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है। अब तक इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठ टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से सात में जीत हासिल की है और केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से पांच मैचों में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच मिनट शेष रहते जीत दर्ज की, जबकि दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।

टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी इस मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। गाबा के तेज़ और उछाल भरे विकेट पर अक्सर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन कई मौकों पर स्पिनरों ने भी यहां अपना जलवा दिखाया है।

गाबा का टी20 इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में पहला टी20 मैच 21 नवंबर 2018 को खेला गया था। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और परिणाम डकवर्थ-लुईस नियम के तहत निकला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन बनाए थे। जवाब में भारत को संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 169 रन ही बना सकी और मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।

टीम इंडिया (Img: BCCI-X)

उस मैच में एडम ज़म्पा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने भारत के दो अहम बल्लेबाज़ों के.एल. राहुल (13) और विराट कोहली (4) को आउट कर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। वहीं, अलाउद्दीन यादव ने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए, जो इस मैदान की तेज़ पिच पर स्पिनरों के प्रभाव का उदाहरण था।

यह भी पढ़ें- CSK को मिल गया ‘माही’ का विकल्प? जल्द ही टीम को ज्वाइन करेगा ये खिलाड़ी, IPL 2026 को लेकर बड़ी खबर

टीम में होंगे बदलाव?

पिछले मैच में एडम ज़म्पा ने फिर शानदार गेंदबाज़ी की, लेकिन टीम में बदलाव भी देखने को मिले। व्लादिमीर यादव को दूसरे टी20 के लिए टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि एम.के. सिंह की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। इससे भारतीय मध्यक्रम की संरचना में थोड़े बदलाव की संभावना बनी है। टीम इंडिया इस बार संतुलित संयोजन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 में सफलता मिली है। एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ। कुल रिकॉर्ड भले ही भारत के पक्ष में हो, लेकिन गाबा की परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी…प्लॉट और करोड़ों कैश, टीम इंडिया की इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुई सरकार

मैच का समय और प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा। दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं JioCinema और Hotstar ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version