IND vs AUS: बुमराह होंगे बाहर? किन ग्यारह धुरंधरों के साथ गाबा का किला फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच गाबा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ मैदान में उतरेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, जबकि बुमराह को आराम देने और संजू सैमसन को मौका मिलने की चर्चा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 November 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने चौथे मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली थी। उस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

हालांकि, आखिरी टी20 में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस सीरीज़ में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है। शिवम दुबे और तिलक वर्मा भी रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। अब टीम प्रबंधन के सामने चुनौती यह है कि क्या वह आखिरी मैच में कुछ नए प्रयोग करता है या नहीं।

क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

पिछले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया था। शुभमन गिल ने भले ही 46 रन बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 39 गेंदें खेलीं, जिससे रन गति धीमी रही। वहीं, अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रही। तीसरे नंबर पर शिवम दुबे को प्रमोट करने का फैसला भी टीम के पक्ष में नहीं गया।

Sanju Samson may get chance to play in 5th t20

संजू सैमसन (Img: Internet)

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि संजू सैमसन को अंतिम टी20 में मौका मिल सकता है। टीम गिल को आराम देकर सैमसन को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतार सकती है। संजू की आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत दे सकती है, जो पिछले कुछ मैचों में देखने को नहीं मिली।

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर चिंता

कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज़ में अपने पुराने रंग में नज़र नहीं आए हैं। चौथे मैच में वह सिर्फ़ 20 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा भी इस दौरे पर अपनी पहचान छोड़ने में नाकाम रहे हैं। टीम प्रबंधन को मध्यक्रम में स्थिरता लाने के लिए रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- बढ़ने वाली है मोहम्मद शमी की मुश्किलें? हसीन जहां की इस याचिका पर SC ने भेजा नोटिस

क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम?

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज़ के सभी चार टी20 मैच खेले हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि उन्हें आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है ताकि आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ से पहले वह तरोताज़ा रह सकें। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

शिवम दुबे की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है, जो ऑलराउंडर के तौर पर टीम बैलेंस को मजबूत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, भारत ने जबरदस्त तरीके से पटका

संभावित भारतीय प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा।

Location : 
  • Brisbane

Published : 
  • 7 November 2025, 5:25 PM IST