IND vs AUS: कोच गौतम ने शुभमन गिल को दी ‘गंभीर’ चेतावनी! क्या टीम से हो जाएंगे बाहर? VIDEO

शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल का रिकॉर्ड कमजोर रहा है, ऐसे में उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए सुधार की जरूरत है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 November 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

Queensland: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 नवंबर 2025 को चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। इस सीरीज़ में दोनों टीमें बराबरी पर हैं, और इस मैच का परिणाम सीरीज़ के रुख को तय करेगा। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के प्रदर्शन पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

एशिया कप के बाद गिल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। पिछले दो टी20 मैचों में फ्लॉप होने के कारण उनका दबाव और बढ़ गया है।

गौतम गंभीर ने गिल को दी चेतावनी?

चौथे टी20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को शुभमन गिल के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। वीडियो में गंभीर ने गिल को एक तरफ बुलाया और बातचीत की।

माना जा रहा है कि उन्होंने गिल से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता पर जोर दिया होगा। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ों के बाहर होने के बाद, गिल को अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इस मुलाकात को क्रिकेट फैंस और मीडिया ने एक तरह की ‘गंभीर चेतावनी’ के रूप में देखा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल को हाल ही में वनडे में भारत का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया, लेकिन प्रदर्शन खास नहीं रहा।

यह भी पढ़ें- हनुमान जी तुम्हें क्या मदद करते हैं? जब PM ने दीप्ती से पूछा टैटू पर सवाल, तो DSP ने दिया ये जवाब- VIDEO

अब तक के उनके रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:

  • पहला वनडे (पर्थ): 10 रन
  • दूसरा वनडे (एडिलेड): 9 रन
  • तीसरा वनडे (सिडनी): 24 रन
  • पहला टी20 (कैनबरा): 37* रन
  • दूसरा टी20 (मेलबर्न): 5 रन
  • तीसरा टी20 (होबार्ट): 15 रन

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म कमजोर रही है। विशेष रूप से टी20 सीरीज़ में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है।

टीम में जगह बनाए रखना चुनौतीपूर्ण

टी20 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद गिल की टीम में जगह भी खतरे में दिख रही है। संजू सैमसन के बाहर होने के कारण टीम प्रबंधन ने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव किए हैं, जिससे गिल को अपनी काबिलियत साबित करने का दबाव और बढ़ गया है। मुख्य कोच गौतम गंभीर की चेतावनी के पीछे यही कारण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: टूटे पैर के साथ PM मोदी से मिलने पहुंचीं प्रतिका, VIDEO देख आप भी कहेंगे ‘वाह’!

चौथा टी20 भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए निर्णायक होगा। अगर शुभमन गिल अपने खेल में सुधार करते हैं, तो टीम को बड़ी मदद मिल सकती है। वहीं, लगातार फ्लॉप होने की स्थिति में उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े हो सकते हैं। इस मैच में गिल की भूमिका और प्रदर्शन पूरे क्रिकेट जगत की निगाहों में होंगे।

Location : 
  • Queensland

Published : 
  • 6 November 2025, 1:03 PM IST