New Delhi: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को जोर का झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत इस अहम मुकाबले में चोटिल हो गए हैं। उन्हें इतनी बुरी तरह से चोट आई है कि वह खुद चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या पंत की जगह कोई और बल्लेबाज बैटिंग करने मैदान पर आ सकता है?
दरअसल, इस बात से कोई अनजान नहीं है कि टिम इंडिया के लिए ये मैनचेस्टर का टेस्ट कितना अहम है। यह मुकाबला भारत को हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो टीम सीरीज ही हार जाएगी। लेकिन, इस मुकाबले के पहले दिन ही पंत का चोटिल होना भारत के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। इस चोट ने भारतीय टीम की रणनीति को प्रभावित किया है।
कैसे चोटिल हुए पंत?
भारतीय पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की चौथी गेंद पर पंत रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से छूटकर सीधे उनके दाहिने पैर में जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि पंत वहीं बैठ गए और दर्द से कराहते दिखाई दिए। तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और कुछ ही देर बाद पंत को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
स्कैन रिपोर्ट का इंतजार
ऋषभ पंत का स्कैन हुआ है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्कैन रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि वह इस टेस्ट मैच में आगे खेल पाएंगे या नहीं। अगर स्कैन में सब कुछ ठीक रहा, तो पंत दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, क्योंकि वह रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। लेकिन, सवाल ये भी है कि अगर वह फिट नहीं होते हैं तब क्या होगा?
रिटायर्ड हर्ट बनाम रिटायर्ड आउट, क्या अंतर है?
- रिटायर्ड हर्ट – अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान छोड़ देता है, तो वह बाद में फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है।
- रिटायर्ड आउट – अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट घोषित हो जाता है, तो वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकता।
- ऋषभ पंत का मामला रिटायर्ड हर्ट का है, इसलिए वह फिट होने पर फिर से मैदान पर आ सकते हैं। जो फैंस के लिए राहत की बात है।
क्या कहते हैं ICC के नियम?
ICC के नियमों की मानें तो बैटिंग रिप्लेसमेंट तभी उपलब्ध होता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) हो। अगर किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है और वह भ्रम, चक्कर आना या धुंधली दृष्टि की शिकायत करता है, तो उसे कन्कशन सब्सटीट्यूट दिया जा सकता है। ऐसे में, उसी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है। ऋषभ पंत को सिर में नहीं, बल्कि पैर में चोट लगी है, इसलिए भारत को पंत का विकल्प नहीं मिलेगा।
क्या ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग?
जी हां, अगर पंत फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर आ सकते हैं। वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग तो कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाएंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट में भी चोटिल हुए थे पंत
ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत को चोट लगी हो। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट में उनके खेलने पर संशय भी बना हुआ था। लेकिन, अब वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। जिसके एक नया टेंशन पैदा कर दिया है।
पहले दिन के खेल में भारत का हाल
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और दिन का खेल 4 विकेट पर 264 रन के स्कोर पर समाप्त हुआ। इस दौरान केएल राहुल 46 रन, यशस्वी जायसवाल 58 रन, साई सुदर्शन 61 रन, शुभमन गिल 12 रन और ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जबकि रवींद्र जडेजा 19 रन और शार्दुल ठाकुर भी 19 रन बनाकर नाबाद हैं।