Women’s World Cup: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तगड़ा मुकाबला, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 6 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने पहले मैच में हार चुकी हैं और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 October 2025, 1:42 PM IST

Indore: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद आज सोमवार 6 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने-अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम हो गया है।

अब तक का आमने-सामने रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 12 बार न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में बाज़ी मारी है। हालांकि, पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इस रिकॉर्ड से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा।

पहले मुकाबलों में दोनों टीमों को मिली हार

न्यूज़ीलैंड ने 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उसे 89 रनों से हार झेलनी पड़ी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला, जहां उसे 10 विकेट से करारी हार मिली। इन हारों के बाद दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीत की पटरी पर लौटने का सुनहरा मौका होगा।

यह भी पढ़ें- बदतमीजी पर उतारू हुए पाक खिलाड़ी, इस इंडियन प्लेयर को मुक्का मारने का ख्वाब देख रहे अबरार

स्टार खिलाड़ियों से उम्मीदें

न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था और एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट भी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सेंचुरी लगा चुकी हैं। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ ली ताहुहु और ऑलराउंडर अमेलिया केर इस मैच में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूज़ीलैंड महिला टीम: सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, ब्री एलिंग।

यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली को किस बात की मिल रही सजा? वर्ल्ड कप 2027 में एंट्री के लिए BCCI ने रखी ये शर्त

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

Location : 
  • Indore

Published : 
  • 6 October 2025, 1:42 PM IST