टी20 वर्ल्ड कप-2026 में बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दी। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बयान पर ICC ने सख्त चेतावनी जारी की है। ICC ने कहा कि अगर पाकिस्तान बाहर होता है तो उसके खिलाफ गंभीर कदम उठाए जा सकते हैं।

आईसीसी ने पीसीबी को दी चेतावनी (Img: Google)
New Delhi: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप-2026 से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दावा किया कि पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है अगर बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया गया। नकवी के इस बयान के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गंभीर चेतावनी जारी की है।
ICC ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इनमें पाकिस्तान की सभी द्विपक्षीय सीरीज, एशिया कप और विदेशी खिलाड़ियों की PSL भागीदारी पर प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं। ICC ने यह भी कहा कि ऐसी पाबंदियाँ PCB की आय और घरेलू क्रिकेट की कमर्शियल वैल्यू को बुरी तरह प्रभावित करेंगी।
ICC Mens T20 World Cup: बांग्लादेश की उम्मीदें लगभग खत्म, स्कॉटलैंड को मिल सकता है वर्ल्ड कप टिकट
मोहसिन नकवी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की अंतिम प्रतिक्रिया सरकार की सलाह पर आधारित होगी। नकवी ने कहा, "बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों फुल मेंबर हैं। अगर भारत और पाकिस्तान को सुविधा दी जा सकती है तो बांग्लादेश को भी समान अधिकार मिलना चाहिए।"
बांग्लादेश टीम को भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण मैचों से हटा दिया गया। इसके बाद ICC ने स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया। इस फैसले के विरोध में नकवी ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दी। भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल-2026 नीलामी में खरीद पर भी विवाद हुआ था।
ICC और PCB के बीच यह टकराव क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। अगर पाकिस्तान ने धमकी को अमल में लाया तो यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर और घरेलू लीग्स पर गंभीर असर डाल सकता है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इस मामले पर टिकी हैं कि अगले कदम में क्या होगा।