Site icon Hindi Dynamite News

24 घंटे के अंदर 3 छोटी टीमों ने भारत को चटाई धूल, टीम इंडिया को कभी नहीं मिली होगी इतनी शर्मनाक हार!

टीम इंडिया को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। नेपाल ने भारत को 92 रनों से हराया, जबकि भारतीय बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही पूरी तरह बिखरी नजर आई। जिसके बाद अब सवाल ये भी है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगी या नहीं?
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
24 घंटे के अंदर 3 छोटी टीमों ने भारत को चटाई धूल, टीम इंडिया को कभी नहीं मिली होगी इतनी शर्मनाक हार!

Mong Kok: भारतीय क्रिकेट टीम को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में एक ही दिन में तीन शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कुवैत और यूएई से हार के बाद अब नेपाल ने भी टीम इंडिया को हराकर भारतीय टीम की परेशानियों को और बढ़ा दिया। नेपाल ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को 92 रनों से हराया, जिससे भारत की स्थिति टूर्नामेंट में और खराब हो गई।

नेपाल की दमदार बल्लेबाज़ी

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल ने भारतीय गेंदबाज़ों की पूरी योजना ध्वस्त कर दी। नेपाली बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 137 रन बनाकर भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के गेंदबाज़ इस आक्रामक प्रदर्शन के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। भरत चिपली, स्टुअर्ट बिन्नी और प्रियांक पांचाल सहित कई गेंदबाज़ लगातार रन लुटाते रहे।

भारतीय बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों जैसी बिखरी

137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रियांक पांचाल ने दो शानदार छक्के लगाए, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। स्टुअर्ट बिन्नी पहली ही गेंद पर कैच आउट हुए, जबकि भरत चिपली 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़ें- Asia Cup ट्रॉफी का मुद्दा सुलझाने में ICC भी हुआ फेल! अब मोहसिन नकवी के साथ क्या करेगा BCCI?

कप्तान दिनेश कार्तिक भी 7 रन बनाकर असफल रहे। शाहबाज़ नदीम 7 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। इस तरह पूरी भारतीय टीम सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई। नेपाल ने इस आसान जीत के साथ टीम इंडिया को 92 रनों से रौंद दिया।

भारतीय गेंदबाज़ों की निराशाजनक गेंदबाज़ी

भले ही बल्लेबाज़ों ने निराश किया हो, लेकिन गेंदबाज़ी भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रही। भरत चिपली ने अपने 2 ओवर में 48 रन, स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ही ओवर में 19 रन, प्रियांक पांचाल ने 24 रन और शाहबाज़ नदीम ने 25 रन दिए। नेपाली बल्लेबाज़ों के सामने भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह असहाय नजर आए।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सीरीज जीतने के इरादे से उतरी टीम इंडिया, कंगारुओं की बजाएंगे बैंड! देखें प्लेइंग-11

टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अब क्या होगा?

तीन लगातार हार के बाद भारत हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में अगले राउंड में नहीं जा पाएगा। टीम का अब केवल एक मैच बचा है, जो 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। लगातार हार ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह देखना रोचक होगा कि टीम आखिरी मैच में अपना चेहरा कैसे सुधारती है।

Exit mobile version