Site icon Hindi Dynamite News

ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, थप्पड़ कांड का वीडियो लीक करने पर सुनाई खरी-खोटी, जानें क्या कहा

हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद ललित मोदी ने सार्वजनिक किया। वीडियो लीक होने के बाद हरभजन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिसे लोग भूल चुके थे, उसे अब क्यों याद दिलाया जा रहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, थप्पड़ कांड का वीडियो लीक करने पर सुनाई खरी-खोटी, जानें क्या कहा

New Delhi: 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान हुआ हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। इस थप्पड़ कांड का वीडियो हाल ही में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने सार्वजनिक कर दिया। जिसके बाद से ही इस विवाद की चर्चा हर तरफ होने लगी है। लेकिन, अब भज्जी इस वीडियो पर भड़क गए हैं।

वीडियो लीक होने पर भड़के भज्जी

दरअसल, हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच के विवाद का वीडियो 17 साल तक आम जनता की पहुंच से बाहर था, लेकिन अब इसे लीक किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है। जिसकी वजह से हरभजन सिंह काफी भड़क गए हैं। वीडियो लीक होने के बाद हरभजन सिंह ने नाराजगी जताई है।

ऐसा नहीं होना चाहिए था…

हरभजन सिंह ने इस वीडियो पर कहा है कि “जिस तरह से वीडियो लीक किया गया है, वह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे किसी का स्वार्थ रहा होगा।” उन्होंने कहा कि यह मामला लोग भूल चुके थे, और अब उन्हें जबरन याद दिलाया जा रहा है।

श्रीसंत और हरभजन (Img: Internet)

गलतियां इंसानों से होती हैं…

हरभजन सिंह ने इस पूरी घटना को अपनी गलती मानते हुए कहा, “जो हुआ, उसके लिए मुझे बुरा लगता है। हम खिलाड़ी हैं और मैदान पर तनाव में कई बार गलत फैसले हो जाते हैं। मैंने कई बार कहा है कि मुझसे गलती हुई। इंसान गलतियां करता है, और मुझसे भी हुई।”

पॉडकास्ट में भी मांगी थी माफी

हाल ही में हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने थप्पड़ कांड पर बात करते हुए खुलेआम माफ़ी मांगी। भज्जी ने कहा कि अब श्रीसंत के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं और वह इस घटना को पीछे छोड़ चुके हैं।

श्रीसंत भी कर चुके हैं माफ

श्रीसंत ने भी बीते सालों में कई बार कहा है कि उन्होंने हरभजन को माफ कर दिया है और दोनों के बीच अब कोई कड़वाहट नहीं है।

ललित मोदी ने किया वीडियो जारी

यह वीडियो ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट “Beyond 23” में जारी किया। वीडियो वायरल होते ही क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई। हालांकि, इसे सार्वजनिक करने की टाइमिंग और मंशा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version