Site icon Hindi Dynamite News

एक युग का हुआ अंत…चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिया विदा

चेतेश्वर पुजारा ने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। अपनी मजबूत तकनीक और धैर्य के लिए प्रसिद्ध पुजारा ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है। उनके संन्यास से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक युग का अंत हुआ है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
एक युग का हुआ अंत…चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिया विदा

New Delhi: टीम इंडिया की टेस्ट दीवार रहे चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। भारतीय क्रिकेट को अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और संघर्ष से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले पुजारा ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश के साथ की।

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहते हुए उन तमाम लम्हों को याद किया, जब उन्होंने देश के लिए मैदान पर खुद को झोंक दिया। उनके शब्दों में एक खिलाड़ी का जुनून, संघर्ष और गर्व झलकता है, जिसने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए हर बार खुद को साबित किया।

शेयर किया भावुक पोस्ट

37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना इन पलों की भावनाओं को शब्दों में पिरोना मुश्किल है। लेकिन जैसे हर अच्छी चीज का एक अंत होता है, वैसे ही मैं भी कृतज्ञता के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।”

बीसीसीआई को भी कहा धन्यवाद

पुजारा ने बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का धन्यवाद किया और अपने करियर में साथ देने वाली सभी टीमों, फ्रेंचाइजियों और काउंटी क्रिकेट क्लब्स का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि कोचों, गुरुओं और आध्यात्मिक मार्गदर्शकों का सहयोग न होता तो वे इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।

उन्होंने पर्दे के पीछे काम करने वाले सभी लोगों, साथी खिलाड़ी, स्टाफ, ग्राउंड्समेन, अंपायर्स, स्कोरर्स, मीडिया और सभी तकनीकी टीमों को भी धन्यवाद कहा, जिनकी मेहनत से एक खिलाड़ी मैदान पर चमक पाता है।

प्रायोजकों और सहयोगियों का जताया आभार

पुजारा ने आगे कहा, “मैं अपने प्रायोजकों, सहयोगियों और प्रबंधन टीम का भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरे मैदान के बाहर के सफर को आसान और व्यवस्थित बनाया। इस खेल ने मुझे दुनिया दिखाई, और हर मैदान पर फैंस से जो प्यार और समर्थन मिला, वो हमेशा मेरे दिल में रहेगा।”

परिवार को भी कहा शुक्रिया

अंत में, उन्होंने अपने परिवार माता-पिता, पत्नी पूजा, बेटी अदिति और पूरे परिवार का विशेष रूप से धन्यवाद किया और कहा कि उनके बिना यह सफर अधूरा होता। अब वह जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, जहां वे अपनों के साथ और अधिक समय बिताना चाहते हैं। “आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद!”

कब खेला आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच?

चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे। चयनकर्ताओं ने अब नए और युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करना शुरू कर दिया है। पुजारा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 7 जून 2023 को खेला था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर हुआ था। इस मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पुजारा ने पहली पारी में 14 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 27 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं बने।

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने कुल 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 7195 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 206 रन रहा। पुजारा ने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए, साथ ही 3 बार दोहरे शतक भी जड़े। उनकी बल्लेबाजी शैली को भारतीय टीम की मजबूत नींव माना जाता था। वनडे में उनका योगदान सीमित रहा, जिसमें उन्होंने मात्र 51 रन बनाए। पुजारा की शांत और संयमित बल्लेबाजी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट का एक अहम स्तंभ बना दिया था।

 

Exit mobile version