Site icon Hindi Dynamite News

US Open 2025: आर्यना सबालेंका की मजबूत शुरुआत, मासरोवा को ऐसे दी सीधे सेटों में करारी मात

विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने 2025 यूएस ओपन के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की रेबेका मासरोवा को 7-5, 6-1 से हराकर शानदार शुरुआत की। खराब शुरुआत के बावजूद सबालेंका ने अपनी लय पाई और जीत दर्ज की। अब उनका मुकाबला दूसरे दौर में रूस की पोलिना कुदेरमेतोवा से होगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
US Open 2025: आर्यना सबालेंका की मजबूत शुरुआत, मासरोवा को ऐसे दी सीधे सेटों में करारी मात

New York: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने 2025 यूएस ओपन के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की रेबेका मासरोवा को 7-5, 6-1 से हराकर खिताब के सफर की बेहतरीन शुरुआत की। तीन बार की मेजर विजेता सबालेंका ने शुरुआत में मुश्किलों का सामना किया लेकिन फिर अपनी लय पा कर मैच पर कब्जा जमाया।

पहला सेट दिखा कड़ा मुकाबला

मैच के पहले सेट में सबालेंका को काफी दबाव का सामना करना पड़ा। शुरुआती गेम में उन्होंने लगातार दो फोरहैंड शॉट्स गलती से खो दिए और अपनी सर्विस भी गंवा दी। हालांकि, मासरोवा के डबल-फॉल्ट के कारण उन्हें ब्रेक मिल गया। पहले सेट में उनकी सर्विस का प्रतिशत मात्र 50 था, लेकिन वह रिटर्न पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं और सेट अंत में नेट पर जीतते शॉट के साथ उसे अपने नाम किया।

दूसरे सेट में शानदार वापसी

पहले सेट की हार के बावजूद सबालेंका ने दूसरे सेट की शुरुआत बहुत जोरदार की। उन्होंने तुरंत मासरोवा की सर्विस तोड़ी और तीन डबल-फॉल्ट के चलते बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने फिर से अपनी सर्विस तोड़ी और एक ऐस भी मारा, जिससे उनका पलड़ा भारी हो गया। अंत में लगातार आठवीं जीत के साथ उन्होंने मैच अपने नाम किया।

सबालेंका ने जाहिर की भावनाएं

मैच के बाद सबालेंका ने कहा, “पहला सेट जीतना मेरे लिए खास था, जब भी दर्शकों का समर्थन मिलता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” उन्होंने बताया कि पहले गेम में उनकी शुरुआत ठीक नहीं रही, लेकिन फिर उन्होंने अपनी लय पकड़ ली।

शानदार प्रदर्शन की चाहत

सबालेंका ने बताया कि वे गत विजेता होने के नाते प्रेरित महसूस करती हैं और यही वजह है कि वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं। “मैं वही भावनाएं फिर से महसूस करना चाहती हूं, जिसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस टूर्नामेंट में अपने लक्ष्य तक पहुंचूंगी।”

अब पोलिना कुदेरमेतोवा से मैच

अब सबालेंका का सामना दूसरे दौर में रूस की खिलाड़ी पोलिना कुदेरमेतोवा से होगा। सबालेंका ने कहा कि पोलिना एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह मैच कठिन होगा। उन्होंने पोलिना की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छी खिलाड़ी और अच्छी इंसान हैं।

सबालेंका की यह जीत यूएस ओपन में उनके खिताबी अभियान के लिए एक सकारात्मक शुरुआत साबित हुई है। टेनिस प्रेमी अब दूसरे दौर के उनके मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Exit mobile version