Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खेत में गिरने से 7 की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरांगला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए।
Published:
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खेत में गिरने से 7 की मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरांगला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस खेत के नीचे में गिरी। इस हादसे में 7 की मौत हो गई।
मृतकों में पांच महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की सुनवाई के लिए नोएडा प्राधिकरण बना रहा ऐसा सॉफ्टवेर, आप भी बोलोगे- वाह

दर्दनाक हादसे में 7 की मौत

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों का सरकाघाट अस्पताल और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। वोडाफोन सरकाघाट संजीव गौतम की मौत की पुष्टि हुई है। दो घायल महिलाओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बोलेरो सरकाघाट और पुलिस थाना टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

उत्तराखंड में हुआ चिट फंड घोटाला अब जाएगा CBI के पास, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया एक्शन, जानें पूरा मामला

बस में 29 लोग थे सवार 

स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका। हादसे के बाद वाहन पर चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 29 लोग सवार थे। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नागालैंड टीसी बस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मृतकों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और बेचने के निर्देश दिए गए हैं। वह मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत

जानकारी के मुताबिक, दूसरी ओर, मंडल जिले के मंडूण गांव में रात को हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वाहन अनियमित लाइन की टिन की छत पर गिर गया। हादसे में खीम राज पुत्र बृजेशलाल निवासी बुंदेली की मां की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है।

नागिन 7 का इंतजार बढ़ा: क्या जेनिफर विंगेट सच में निभाएंगी नागिन का किरदार, जानें वायरल फोटो के पीछे का सच

 

Exit mobile version