Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Fire News: द्वारका के फ्लैट में लगी भीषण, 3 की मौत से हड़कंप

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में सबद अपार्टमेंट में भीषण आग लगी। इस दौरान जान बचाने के चलते 3 की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Delhi Fire News: द्वारका के फ्लैट में लगी भीषण, 3 की मौत से हड़कंप

द्वारका:  दिल्ली में द्वारका सेक्टर 13 में सबद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस दौरान 2 बच्चों के साथ पिता ने बिल्डिंग से छलांग लगी दी। इससे तीनों की मौत हो गई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सुबह 10 बजे रका सेक्टर 13 में सबद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस दौरान 2 बच्चों के साथ पिता ने जान बचाने के लिए अपार्टमेंट से छलांग लगा दी। ऐसे में तीनों की मौत हो गई।

सेक्टर-13 में सुबह मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ‘सबद अपार्टमेंट’ में आग

दिल्ली द्वारका सेक्टर-13 में सुबह मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ‘सबद अपार्टमेंट’ में आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। दरअसल इमारत के ऊपरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में में आग लगी। ऐसे में जान बचाने के चलते दो बच्चों के साथ एक पिता ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इससे तीनों की मौत हो गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे दमकल विभाग को आग की कॉल की गई। इसके तुरंत बाद मौके पर राहत- बचाव कार्य शुरु किया गया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग जलते देखा जा सकता है।

किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील

दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और घटनास्थल पर लगातार नजर रखी जा रही है। दमकल विभाग ने किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है। बाकी जानकारी और आग लगने के कारणों के लिए दमकल विभाग की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। मौके पर राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

गर्मी में आग लगने का खतरा ज्यादा

गर्मी के मौसम में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा कुछ कारणों से होता है, जैसे शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग और हीट वेव्स। इसके अलावा, जंगल में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं क्योंकि शुष्क मौसम के कारण पेड़ जल्दी जल सकते हैं। ऐसे में सावधानी रखना बेहद जरुरी है।

Exit mobile version