Site icon Hindi Dynamite News

Blast in Chemical Factory: तेलंगाना में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, कई लोग घायल

तेलंगाना से एक बडे हादसे की खबर है। एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Blast in Chemical Factory: तेलंगाना में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Hyderabad: तेलंगाना के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। यहां स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी फैक्ट्री में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 10 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, विस्फोट फैक्ट्री में मौजूद केमिकल रिएक्टर में हुआ, जिससे देखते ही देखते पूरी यूनिट आग की लपटों में घिर गई। विस्फोट इतना तेज़ था कि आसपास के गांवों तक इसकी आवाज़ सुनाई दी। कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन जो अंदर फंसे रह गए, वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद फैक्ट्री से काले धुंए का गुबार उठता देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और दमकल विभाग की 11 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा न केवल कई परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

मेरठ में बारिश ने बर्बाद किया परिवार, दो मंजिला पुराना मकान मिट्टी में मिला, जानिए कितने लोगों की हालत नाजुक

राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय दौरा: गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

बागपत में यूपी एसटीएफ का बड़ा एनकाउंटर: 1 लाख का इनामी बदमाश संदीप ढेर, जानें अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

Exit mobile version