Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, सात बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुआ, जिसमें कई छात्र मलबे के नीचे दब गए। अब तक चार बच्चों की मौत की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, सात बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

New Delhi: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव से आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक ढह गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा के लिए एकत्रित थे। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे चीखते-चिल्लाते बाहर भागने लगे। प्राथमिक सूचना के अनुसार, सात बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय लोग और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को निकालने में जुट गए हैं।

प्रार्थना सभा के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। अचानक स्कूल भवन की छत भरभराकर गिर गई, जिससे कई छात्र उसके नीचे दब गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांववाले और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे।

मलबा हटाने का कार्य शुरू

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा। तुरंत जेसीबी मशीनें लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं।

घायल बच्चों का इलाज जारी

मलबे से निकाले गए घायल बच्चों को मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम बच्चों के इलाज में जुटी है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं स्कूल भवन की मरम्मत में कोई लापरवाही तो नहीं हुई। इसके अलावा, ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है। लोग मलबा हटाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

पूर्व सीएम ने जताया दुख

वहीं हादसे में सात बच्चों की मौत की सूचना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।”

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की छत गिरने के मामले की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही घायल बच्चों के इलाज का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version