Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Crime: UP के बाद राजस्थान में मिला नीले ड्रम में शख्स की लाश, मचा हड़कंप

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव घर की छत पर रखे प्लास्टिक के ड्रम में मिला। वहीं शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद से मृतक की पत्नी और तीन बच्चे लापता हैं। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Rajasthan Crime: UP के बाद राजस्थान में मिला नीले ड्रम में शख्स की लाश, मचा हड़कंप

खैरथल-तिजारा: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव घर की छत पर रखे प्लास्टिक के ड्रम में मिला। वहीं शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद से मृतक की पत्नी और तीन बच्चे लापता हैं। इसके साथ ही जिस मकान में मृतक किराए पर रह रहा था, उसके मकान मालिक का बेटा भी लापता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपना गुजारा…

डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण के अनुसार, मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज (निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह पिछले डेढ़ महीने से किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रह रहा था। वह पास के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपना गुजारा करता था।

डिजिटल प्यार का धोखा: 75 साल के बुजुर्ग ने AI गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी से मांगा तलाक, फिर ऐसे टूटी गलतफहमी

गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान…

जानकारी के मुताबिक, रविवार को जब पड़ोसियों ने मोहल्ले में फैल रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी, तो छत पर रखे ड्रम की तलाशी ली गई। इसमें हंसराम का शव मिला। पुलिस जाँच में पता चला है कि शव पर नमक इसलिए डाला गया था ताकि सड़न जल्दी हो और बदबू कम आए। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस जाँच में पता चला है कि हत्या के बाद से हंसराम की पत्नी सुनीता और उनके तीन बच्चे लापता हैं। इतना ही नहीं, शनिवार शाम से मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी लापता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हंसराम शराब का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था।

डीएसपी ने  के मुताबिक, हंसराम जिस मकान में किराए पर रह रहा था, वह राजेश शर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी  का है। वहीं घटना के समय घर में राजेश की पत्नी मिथिलेश और 14 साल का पोता ही मौजूद था। मिथिलेश ने पूछताछ में बताया कि जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी और वह काफी समय से यहीं रह रहा था।

Exit mobile version