वर्ष 2025 के अंतिम दिन भी आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर, कुंवाड़ा खान में चला पीला पंजा, 2000 लीटर वॉश नष्ट

वर्ष 2025 के अंतिम दिन भी आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जौहरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। अभियान के तहत आबकारी टीम ने चार भट्टियां तोड़कर, पीला पंजा (जेसीबी) चलाकर करीब 2000 लीटर अवैध वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Updated : 1 January 2026, 8:50 PM IST

भीलवाड़ा: वर्ष 2025 के अंतिम दिन भी आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणी जौहरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। शहर के कुंवाड़ा खान क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत आबकारी टीम ने चार भट्टियां तोड़कर, पीला पंजा (जेसीबी) चलाकर करीब 2000 लीटर अवैध वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के अनुसार इस क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर सतर्कता बरतते हुए दबिश दी गई। मौके पर अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री और वॉश पाया गया, जिसे नियमानुसार नष्ट किया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नए साल पर अखिलेश का वार, बोले- एसआईआर में करोड़ों वोट कैसे कटे? BJP एमएलए सरकार के खिलाफ

तस्दीक करने पहुंची पटवारी से अभद्रता

क्षेत्र में पुराने एक प्रकरण की तस्दीक के लिए पहुंची पटवारी के साथ अज्ञात व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला भी सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने न केवल पटवारी से बदसलूकी की, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनकी गाड़ी की हवा तक निकाल दी। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दी गई है। विभाग ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य आगाज, जागरूकता बाइक रैली को डीएम, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

संदेश साफ-कानून से ऊपर कोई नहीं

सीआई मुकेश वैष्णव ने कहा कि नववर्ष से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई ने साफ संकेत दे दिया है कि अवैध शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। आमजन ने भी आबकारी विभाग की इस सख्ती की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगेगा।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 1 January 2026, 8:50 PM IST