Bhilwara News: भीलवाड़ा में युवा सेविकाओं का प्रशिक्षण अभियान शुरू, सैकड़ों लोग हुए शामिल

भीलवाड़ा में शीतकालीन अवकाश के अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्ग 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आदर्श विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 6:24 PM IST

Bhilwara: भीलवाड़ा में शीतकालीन अवकाश के अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्ग 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आदर्श विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में विभिन्न क्षेत्रों से आई सेविका बहनें भाग ले रही हैं, जिनका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से स्वयं को सशक्त बनाना है।

हवन के साथ विधिवत आरंभ

राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत तरुणी प्रमुख कीर्ति सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर की प्रातः सभी सेविका बहनों की उपस्थिति में हवन कर विधिवत रूप से शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया गया। हवन के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाते हुए वर्ग की मंगल शुरुआत की गई, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और अनुशासन का भाव देखने को मिला।

सर्दियों में महंगे हीटर को कहिए अलविदा, 50 रुपये की ईंट से तैयार देसी हीटर बना इंटरनेट सेंसेशन, देखें Video

उद्घाटन सत्र में दी गई वर्ग की रूपरेखा

हवन के पश्चात प्रातः 11 बजे उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रांत बौद्धिक प्रमुख सुशीला पारीक ने वर्ग की प्रस्तावना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्ग की दिनचर्या प्रातः 5 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10 बजे तक निर्धारित की गई है। इस दौरान सेविका बहनों को शारीरिक अभ्यास, मानसिक विकास और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

मुख्य अतिथि ने दिया प्रेरणादायी संदेश

उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती कांता हुरकट ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र सेविका समिति के शिक्षा वर्ग में शिक्षित होकर युवतियां शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनेंगी। उन्होंने कहा कि युवतियों को अपनी अंतर्निहित शक्तियों को पहचानकर उनका उपयोग करना चाहिए और श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

क्या सच में ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के नहीं काटे गए थे हाथ, पढ़ें ये मजेदार खबर

संगठन का परिचय और उद्देश्य

मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाहिका एवं वर्ग अधिकारी श्रीमती मनीषा जाजू ने संगठन का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति विश्व का सबसे बड़ा मातृशक्ति संगठन है, जिसका उद्देश्य मातृशक्ति को संगठित कर राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति है और तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का पुनर्निर्माण ही संगठन का ध्येय है। साथ ही समिति की कार्यप्रणाली और विभिन्न उत्सवों की जानकारी भी दी गई।

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर आगरा में उबाल, जय श्री राम के नारों के बीच फूंका पुतला

150 से अधिक सेविका बहनों की सहभागिता

इस प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी, प्रबंधिका, शिक्षिकाएं एवं अधिकारी सहित लगभग 150 सेविका बहनें उपस्थित हैं। सभी बहनें अनुशासन, संयम और सहनशीलता के साथ इस वर्ग में भाग लेकर अपने सुदृढ़ व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 26 December 2025, 6:24 PM IST