रोशन हुआ विधि विद्यार्थियों का भविष्य पथ: राजकीय विधि महाविद्यालय में ‘मूट कोर्ट एवं करियर’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

भीलवाड़ा के राजकीय विधि महाविद्यालय में ‘मूट कोर्ट एवं करियर’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के लीगल रिसर्चर दिलराज सिंह चौहान ने मूट कोर्ट की महत्ता और कानून के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 December 2025, 11:18 AM IST

Bhilwara: भीलवाड़ा स्थित राजकीय विधि महाविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विकास को ध्यान में रखते हुए एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “मूट कोर्ट एवं करियरविषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कानून की पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और करियर मार्गदर्शन प्रदान करना रहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में कार्यरत लीगल रिसर्चर दिलराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे

व्यावहारिक शिक्षा की मजबूत नींव

अपने प्रभावशाली संबोधन में दिलराज सिंह चौहान ने मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं की उपयोगिता और उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा कीउन्होंने बताया कि मूट कोर्ट किसी भी विधि विद्यार्थी के लिए वकालत की पहली सीढ़ी हैइसके माध्यम से छात्र अदालती प्रक्रिया, तर्क प्रस्तुत करने की कला और केस लॉ के अध्ययन को व्यवहार में समझ पाते हैं

दिलराज सिंह चौहान ने कहा कि मूट कोर्ट से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और कानूनी शोध की क्षमता विकसित होती है, जो आगे चलकर उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

लखनऊ में इतिहास रचेगा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 2 लाख लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल

प्रतियोगिताओं की तकनीकी बारीकियां

मुख्य वक्ता ने मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं से जुड़ी तकनीकी बारीकियों पर भी प्रकाश डालाउन्होंने मेमोरियल ड्राफ्टिंग, ओरल आर्ग्युमेंट्स और टीमवर्क की अहमियत समझाते हुए छात्रों को प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए उपयोगी सुझाव दिएउन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भागीदारी से छात्रों को वैश्विक मंच पर पहचान मिलती है

कानून के क्षेत्र में करियर की व्यापक संभावनाएं

व्याख्यान के दूसरे चरण में दिलराज चौहान ने विधि स्नातकों के लिए उपलब्ध करियर विकल्पों पर चर्चा कीउन्होंने स्पष्ट किया कि आज के समय में कानून की पढ़ाई केवल वकालत तक सीमित नहीं हैछात्र न्यायिक सेवाओं, कॉर्पोरेट लॉ, लीगल कंसल्टेंसी, नीति निर्माण, शिक्षण, और शोध जैसे क्षेत्रों में भी अपना भविष्य संवार सकते हैंउन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी

क्या रखा है बीड़ी और सिगरेट में, कुछ दिन सांस लीजिए Delhi-NCR में; जानें प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण

महाविद्यालय प्रशासन की सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य नफीसा बानो के स्वागत भाषण से हुआउन्होंने अतिथि वक्ता का अभिनंदन करते हुए ऐसे आयोजनों को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बतायादिलराज सिंह चौहान ने भी महाविद्यालय प्रशासन और स्टाफ द्वारा मिले सहयोग एवं सम्मान के लिए आभार व्यक्त कियाकार्यक्रम के अंत में सहायक आचार्य मानसी रैया एवं मीनाक्षी मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गयाआयोजन का सफल संचालन विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थी आलोक शर्मा, सुरेश सेन और पवन कुमार भारती ने किया

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 25 December 2025, 11:18 AM IST