Bhilwara: भीलवाड़ा में आस्था का विशाल संगम, प्रभात फेरी का आयोजन आज से

भीलवाड़ा में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलनों को लेकर अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एक पंगत, एक संगत के तहत सुबह 7 से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 January 2026, 1:27 AM IST

Bhilwara: शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड बस्ती, भोपालपुरा खेड़ा, वैभव नगर, ज्योति नगर, गोकुलम विलाज, कीर्ति नगर, खत्री कॉलोनी, भोपालपुरा यूआईटी क्वार्टर्स, कुमुद विहार 1 सहित आसपास के क्षेत्र में सकल हिन्दू समाज द्वारा आस्था का विशाल संगम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यह आयोजन 18 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा।

हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कांकरिया ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता, धार्मिक संस्कार एवं सांस्कृतिक गौरव की भावना को मजबूत करना है। सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म एवं संस्कारों की इस महायात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है।

इस सम्मेलन में 25 जनवरी 2026 को हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन एवं मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रमों की झलक

20 जनवरी को प्रभात फेरी — प्रातः 07:00 बजे क्षेत्र के सभी मंदिरों से, 20 जनवरी को भजन संध्या — सायं 07:00 बजे सालासर बालाजी मंदिर (जुनेजा परिवार), 22 जनवरी को दीपोत्सव — सायं 05:30 बजे क्षेत्र के सभी मंदिरों में, 23 जनवरी को वाहन रैली — सायं 07:30 बजे सालासर बालाजी मंदिर से,

25 जनवरी को शोभा एवं कलश यात्रा — प्रातः 09:00 बजे सालासर बालाजी मंदिर से और भोजन प्रसादी — दोपहर 12:30 बजे कम्युनिटी हॉल, सोनी हॉस्पिटल के पास आयोजित होगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 20 January 2026, 1:27 AM IST