Video: New Year पर दहलाने की कोशिश! राजस्थान के टोंक से विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के अलावा 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्टेज, साथ ही सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल भी बरामद किए। प्रत्येक बंडल में करीब 183 मीटर वायर थी, इस तरह कुल मिलाकर लगभग 1100 मीटर से अधिक फ्यूज वायर जब्त की गई है। DST टीम ने इस मामले में बूंदी जिले के निवासी सुरेंद्र पुत्र भंवर लाल पटवा और सुरेंद्र मोची पुत्र दुलीलाल को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 31 December 2025, 3:46 PM IST

Rajasthan: बड़ी खबर राजस्थान के टोंक से सामने आ रही हैं, जहां नया साल शुरु होने से पहले एक बार फिर देश को दहलाने वाली साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं। टोंक जिले में चैकिंग कर रही पुलिस ने जब सफेद रंग की मारुति कार को रुकने का इशारा किया तो यूरिया की बोरियों के पीछे छिपे विस्फोटक को देख पुलिस के भी होश उड़ गये।

टोंक के डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा, "एक मारुति सियाज कार से विस्फोटक जब्त किए गए हैं। यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा गया 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने 200 विस्फोटक बैटरियां और 1100 मीटर तार बरामद किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक सुरेंद्र है और दूसरा सुरेंद्र मोची है। जांच जारी है।"

तलाशी के दौरान पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के अलावा 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्टेज, साथ ही सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल भी बरामद किए। प्रत्येक बंडल में करीब 183 मीटर वायर थी, इस तरह कुल मिलाकर लगभग 1100 मीटर से अधिक फ्यूज वायर जब्त की गई है। DST टीम ने इस मामले में बूंदी जिले के निवासी सुरेंद्र पुत्र भंवर लाल पटवा और सुरेंद्र मोची पुत्र दुलीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और विस्फोटक सामग्री की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 31 December 2025, 3:46 PM IST