West Bengal violence: बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए बीजेपी सांसद और विधायक पर हमला, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के नागरकाटा में बाढ़ राहत सामग्री बांटने पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव में उनके सिर में गंभीर चोट आई, जबकि विधायक शंकर घोष भी घायल हुए। दोनों नेताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 1:40 PM IST

Kolkata: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर स्थानीय लोगों द्वारा हमले की खबर सामने आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बाढ़ राहत सामग्री बांट रहा था, तभी अचानक भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू हो गया। इस हमले में मालदा नॉर्थ से सांसद खगेन मुर्मू के सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। साथ ही सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. शंकर घोष को भी चोटें आई हैं।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

बाढ़ इलाकों में दौरा करने पहुंचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागराकाटा इलाके में भारी बारिश और बाढ़ से हालात काफी खराब हो चुके हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और राहत कार्यों को लेकर लोगों में पहले से ही नाराजगी थी। इसी बीच जब भाजपा के नेता इलाके का दौरा करने पहुंचे, तो गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही खगेन मुर्मू और शंकर घोष बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल-जवाब करने लगे। बात बिगड़ते देर नहीं लगी और कुछ ही देर में मामला हिंसक हो गया।

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में नाबालिग से छेड़खानी… पुलिस ने ऐसे सिखाया मनचले को सबक

भीड़ ने नेताओं की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे उनकी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हमले में खगेन मुर्मू के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि विधायक शंकर घोष के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मौके पर तैनात पुलिस बल

इस हमले के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया है। स्थानीय पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

भाजपा ने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की साजिश का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता की नाराजगी का फायदा उठाकर टीएमसी समर्थकों ने जानबूझकर हमला करवाया, ताकि भाजपा नेताओं को क्षेत्र में राहत कार्यों से रोका जा सके।

मैथिली ठाकुर ने BJP नेताओं से की मुलाकात, 2025 बिहार चुनाव में एंट्री की अटकलें तेज; जानें क्या है सच ?

वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि भाजपा नेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है, क्योंकि आपदा की इस घड़ी में राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की जा रही है। टीएमसी ने हमले की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बारिश के चलते उफान पर नदी

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नागराकाटा, मालबाजार और मैनागुड़ी जैसे इलाकों में राहत कार्यों को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंच रही और बचाव कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है।

 

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 6 October 2025, 1:40 PM IST