मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को मैनपुरी दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सदर तहसील स्थित इकरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बयान दिए।
फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
इकरी गांव में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कथा स्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पार्टी नेता का जोश बढ़ाया।
आरक्षण तभी संभव जब गणना हो
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने सबसे पहले जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। जब तक जातियों की सही गिनती नहीं होगी, तब तक आरक्षण का लाभ भी सही तरीके से नहीं मिल पाएगा।
महिलाओं के उत्पीड़न में प्रदेश सबसे आगे- शिवपाल
उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और यौन शोषण की घटनाओं पर भी शिवपाल यादव ने योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले तेजी से बढ़े हैं। यूपी अब इन मामलों में अव्वल राज्य बनता जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
अखिलेश यादव की घोषणाओं पर जताया भरोसा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा मूर्ति लगाने की घोषणा पर शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह करती है। चाहे नेताजी की सरकार हो या अखिलेश यादव की, हर घोषणा को पूरा किया गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर की मुलाकात पर चुटकी
जब उनसे पूछा गया कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य नया राजनीतिक ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो शिवपाल यादव ने मुस्कराते हुए कहा आप लोग पत्रकार हैं, खुद पता लगाइए कि बंद कमरे में क्या बात हुई।
बीजेपी सिर्फ नाम बदलने में व्यस्त- शिवपाल
अंबेडकर नगर में बस स्टैंड का नाम बदले जाने पर भी शिवपाल ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा वो लोग कोई नया काम नहीं करते, सिर्फ नाम बदलते हैं। इससे जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला।