Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा पर किया तीखा वार, जानें किन मुद्दों पर की बात

अखिलेश यादव ने भाजपा और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की जा रही है और सरकारी मशीनरी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। अखिलेश ने चेताया- 2027 आने में अभी वक्त है, लेकिन भाजपा ने बेईमानी शुरू कर दी।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा पर किया तीखा वार, जानें किन मुद्दों पर की बात

Lucknow: लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने लोकतंत्र को अपनी संपत्ति समझ लिया है। प्रशासन से लेकर आयोग तक सब कुछ उनके नियंत्रण में है।” अखिलेश ने चेतावनी दी कि 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले ही “बेईमानी और छल का खेल” शुरू हो गया है।

“मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं”

अखिलेश यादव ने अपने बयान की शुरुआत मतदाता सूची की अनियमितताओं से की। उन्होंने कहा कि कई जिलों से शिकायतें मिल रही हैं कि मतदाता सूची से समाजवादी पार्टी समर्थकों के नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक जगह से शिकायतें आ रही हैं, पता नहीं और कितनी जगहों से आएंगी। अखिलेश ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह इस पर स्वतः संज्ञान ले और मतदाता सूची की पुनः जांच कराए।

अखिलेश यादव का बड़ा दांव: ‘आरक्षण उसी आधार पर मिले जिसकी जितनी आबादी हो’, बिहार चुनाव से पहले बढ़ा सियासी तापमान

“भाजपा के इशारे पर चल रही प्रशासनिक मशीनरी”

पूर्व मुख्यमंत्री ने यूपी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी भाजपा के इशारे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद कह रहे हैं कि हम कार्रवाई नहीं कर सकते, हम प्रधानमंत्री और भाजपा के आदेशों से बंधे हैं। अखिलेश ने कहा कि यह लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी निष्पक्षता बरतने की कोशिश करते हैं, उन्हें ट्रांसफर और दबाव का सामना करना पड़ता है।

“2027 से पहले ही भाजपा ने शुरू कर दी बेईमानी”

अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 आने में अभी 427 दिन बाकी हैं, लेकिन भाजपा ने अभी से बेईमानी और छल का खेल शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को अपनी हार का डर है, इसलिए वह प्रशासनिक ताकतों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी जनता करती है, लेकिन भाजपा तैयारी धोखे की कर रही है।

योगी सरकार पर एक और तंज

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल भाषणों में विकास दिखाते हैं, जमीनी सच्चाई बिल्कुल उलटी है। उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञापन में अस्पताल बनाती है, लेकिन हकीकत में मरीजों को दवा और डॉक्टर नहीं मिलते। अखिलेश ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले सप्ताह उन्होंने लखनऊ और कानपुर के अस्पतालों का दौरा किया, जहां “मरीजों की हालत दयनीय” थी।

वीवीपैट पर्चियों पर तेज हुई सियासत, चुनावी लापरवाही पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, आयोग की भूमिका पर उठे गंभीर सवाल

मीडिया को लेकर कही बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया की आज़ादी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आप, यहां तक कि सबसे बड़े राष्ट्रीय मीडिया घराने भी चाहकर भी न्याय नहीं दे सकते, आज डर का स्तर इतना अधिक है।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है जहां पत्रकार और मीडिया संस्थान स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की आज़ादी सबसे जरूरी है, लेकिन अब सच्चाई दिखाने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version