सनी देओल की टॉप 5 फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदल दिया है। ‘गदर 2’ से लेकर ‘बॉर्डर’ तक, इन फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ दर्शकों के दिलों पर राज किया। 68 साल की उम्र में भी सनी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं और ‘बॉर्डर 2’ के जरिए एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार हैं।

सनी देओल बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने दमदार एक्शन, भारी डायलॉग्स और जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस से अपनी अलग पहचान बनाई। 1983 में फिल्म बेताब से करियर शुरू करने वाले सनी ने 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया। हालांकि बीच में उनका करियर उतार-चढ़ाव से गुजरा, लेकिन 2023 में गदर 2 के जरिए उन्होंने ऐसा कमबैक किया कि बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए। (Img: Google)
साल 2023 में रिलीज़ हुई गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। तारा सिंह और सकीना की वापसी ने दर्शकों को भावुक कर दिया। जबरदस्त एक्शन, देशभक्ति और इमोशन से भरपूर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 686 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि सनी देओल आज भी बॉक्स ऑफिस के असली ‘गढ़’ हैं। (Img: Google)
2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा ने विभाजन की पृष्ठभूमि में प्रेम और विद्रोह की कहानी दिखाई। फिल्म का हैंडपंप सीन आज भी आइकॉनिक है और इसने 132.6 करोड़ रुपये कमाए। वहीं 1997 की बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में से एक है। लोंगेवाला युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाई दी और 64.98 करोड़ रुपये की कमाई की। (Img: Google)
यमला पगला दीवाना (2011) में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी ने दर्शकों को हंसाया और गुदगुदाया। इस कॉमेडी फिल्म ने 88.55 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 (2018) को पहली जैसी सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी इसने 48.4 करोड़ रुपये कमाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Img: Google)
करीब तीन दशक बाद सनी देओल बॉर्डर 2 के साथ बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे। 68 साल की उम्र में भी सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं, जो उनकी स्टार पावर और मेहनत का सबूत है। फिल्म को लेकर अभी से जबरदस्त बज बना हुआ है। (Img: Google)