हिंदी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की। राजधानी के 45 स्थानों पर एक साथ अन्न कैंटीनों का शुभारंभ किया गया, जहां जरूरतमंदों को बेहद सस्ती दर पर भोजन मिलेगा।


अटल कैंटीन में सिर्फ 5 रुपये में लोगों को भरपेट थाली मिलेगी। इस थाली में सादा, स्वादिष्ट और पौष्टिक दाल परोसी जाएगी। जिससे हर वर्ग के लोग किफायती और संतुलित भोजन कर सकें।



5 रुपये की थाली में एक सीजनल सब्जी भी शामिल होगी। हर दिन थाली में एक ही तरह की सब्जी दी जाएगी, जिससे खाने में सादगी और पौष्टिकता बनी रहे।



इस सस्ती थाली में लोगों को 4 रोटियां दी जाएंगी। इसके साथ ही चावल भी सर्व किए जाएंगे। जिससे मजदूर, छात्र और जरूरतमंदों को पूरा और संतुलित भोजन मिल सके।



थाली में स्वाद बढ़ाने के लिए अचार भी शामिल किया गया है। अटल कैंटीन में यह भोजन दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक लंच और शाम 6:30 से 9:30 बजे तक डिनर के रूप में उपलब्ध होगा।



आने वाले दिनों में दिल्ली के आरके पुरम, जंगपुरा, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, नरेला और बवाना समेत करीब 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी। अभी यह सेवा 45 स्थानों पर चालू हैं।
