नए साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्रैवल और रिलैक्सेशन के साथ की है। सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल मालदीव्स में, करीना कपूर स्विट्ज़रलैंड में, ऐश्वर्या-अभिषेक विदेश में और सामंथा रुथ प्रभु पुर्तगाल में छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया पर इन सितारों की वेकेशन तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल मालदीव्स में क्वालिटी टाइम बिताते दिखे। कपल की पूलसाइड तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। (Img source: Insta/aslisona )
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। ऑल-ब्लैक लुक में दोनों की वेकेशन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Img source: Insta/ aishwaryaraibachchan_arb )
करीना कपूर अपने परिवार के साथ स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर एंजॉय कर रही हैं। ट्रेन जर्नी से लेकर बर्फीले पहाड़ों तक की झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाई। (Img source: Insta/ kareenakapoorkhan)
न्यू ईयर वेकेशन पर मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी साथ नजर आईं। दोस्तों के साथ उनकी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। (Img source: Insta/imouniroy )
शादी के बाद हनीमून पर निकली सामंथा रुथ प्रभु ने पुर्तगाल से तस्वीरें शेयर कीं। पति के साथ उनका रिलैक्स्ड अंदाज चर्चा में है। (Img source: Insta/samantharuthprabhuoffl )
वहीं रश्मिका मंदाना ने रोम से वेकेशन फोटोज पोस्ट की हैं। इसके अलावा कई और सेलेब्स भी अलग-अलग लोकेशन्स पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। (Img source: Insta/rashmika_mandanna )