हीरो वाला स्वैग और शानदार अंदाज… डैशिंग लुक के साथ धर्मशाला में लैंड हुए इंडियन प्लेयर्स- Photos

धर्मशाला पहुंचते ही टीम इंडिया ने अपने हीरो वाले स्वैग और डैशिंग अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। गग्गल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की स्टाइलिश एंट्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां कप्तान से लेकर युवा सितारे तक पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आए।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 13 December 2025, 2:49 PM IST
1 / 10 हीरो वाला स्वैग और कॉन्फिडेंस से भरपूर अंदाज़ के साथ भारतीय खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे। गग्गल एयरपोर्ट पर जैसे ही टीम इंडिया उतरी, फैंस की नज़रें खिलाड़ियों के डैशिंग लुक पर टिक गईं। कैजुअल आउटफिट्स में खिलाड़ी किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं लग रहे थे। हर कदम पर उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। (Img: BCCI-X)
2 / 10
3 / 10
4 / 10
5 / 10
6 / 10
7 / 10
8 / 10
9 / 10
10 / 10

Location : 
  • Dharamshala

Published : 
  • 13 December 2025, 2:49 PM IST