New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सोमवार शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजा था। इसके बाद सियासी पारा चढ़ गया था।
उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने किया मंजूर#vicepresident #JagdeepDhankar #ParliamentMonsoonSession pic.twitter.com/VcAlerpb4d
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 22, 2025
जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत यह फैसला लिया। धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा और उनके सहयोग, सौहार्दपूर्ण संबंधों तथा मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के साथ-साथ संसद के सभी सदस्यों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया
- स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला
- राष्ट्रपति मुर्मू को भेजा त्यागपत्र
- प्रधानमंत्री और संसद के प्रति जताया आभार
- भारत के उज्ज्वल भविष्य पर जताया विश्वास
उन्होंने पत्र में लिखा, “स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।” अपने कार्यकाल को याद करते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें देश के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करना गर्व और सम्मान की बात लगी। उन्होंने लिखा: “मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर मेरे हृदय में संचित रहेगा।” धनखड़ ने भारत के आर्थिक और वैश्विक उभार को “अभूतपूर्व परिवर्तनकारी दौर” कहा और लिखा कि उन्हें इसका साक्षी बनना गौरव की बात लगी। उन्होंने भारत के भविष्य पर अटूट विश्वास जताया।

