Site icon Hindi Dynamite News

पुणे कोर्ट में राहुल गांधी का बड़ा बयान, जान को खतरा होने की जताई आशंका

पुणे की अदालत में पेशी के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई। उन्होंने कोर्ट में क्या कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
पुणे कोर्ट में राहुल गांधी का बड़ा बयान, जान को खतरा होने की जताई आशंका

New Delhi: पुणे की अदालत में पेशी के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उन्हें सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, “दो नेताओं ने मुझे सीधी धमकी दी है”

यह है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, पुणे की एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को उनके वकील ने लिखित बयान देकर सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। यह मामला राहुल गांधी द्वारा विनायक सावरकर को लेकर कथित रूप से दिए गए अपमानजनक बयान से जुड़ा है।

अधिवक्ता मिलिंद पवार का बयान

राहुल गांधी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता मिलिंद पवार ने अदालत को बताया कि भाजपा नेता बिट्टू ने उन्हें आतंकवादी कहा था, जबकि एक अन्य भाजपा नेता, तरविंदर मारवाह, ने खुले मंच से धमकी दी थी कि यदि राहुल गांधी ने अपने आचरण में बदलाव नहीं किया तो उनका अंजाम उनकी दादी, इंदिरा गांधी, जैसा हो सकता है।

खेले बिना भी रोहित शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले! ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट-गिल टॉप 5 में बरकरार

वकील ने अदालत के समक्ष यह भी उल्लेख किया कि मामले के शिकायतकर्ता सत्याकी के पारिवारिक संबंध सावरकर और गोडसे परिवार से जुड़े रहे हैं। आरोप है कि इस पृष्ठभूमि का उपयोग अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने में किया जा सकता है। साथ ही, शिकायतकर्ता के परिवार पर अतीत में हिंसक और असंवैधानिक गतिविधियों से जुड़ा होने का भी आरोप लगाया गया।

ख़जनी में हड़कंप: वार्डेन के खौफ से दहलीं छात्राएं, 7 किलोमीटर पैदल चलकर थाने में किया प्रदर्शन

पवार ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाने, झूठे मामलों में फंसाने या अन्य किसी तरीके से निशाना बनाए जाने का खतरा वास्तविक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राजनीतिक माहौल का लाभ उठाकर शिकायतकर्ता अदालत पर दबाव बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

Video: महराजगंज में कटरैन मकान गिरने से आधा दर्जन लोग घायल, इलाके में मची अफरातफरी

Exit mobile version