Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Accident: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाया मातम

महराजगंज के घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक गोरखपुर जा रहे थे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Accident: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाया मातम

महराजगंज: जनपद के घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक गोरखपुर जा रहे थे और रास्ते में अचानक सामने आ गई नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। मृतकों की पहचान घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी अभिषेक यादव (24 वर्ष) और नितेश यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक और नितेश बाइक से गोरखपुर स्थित पासपोर्ट ऑफिस किसी जरूरी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वे पुरैना के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक बड़ी नीलगाय दौड़कर आ गई। तेज रफ्तार में चल रही बाइक सीधे नीलगाय से टकरा गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर गिर गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही घुघली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

इस दुर्घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक अभिषेक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, जबकि नितेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दोनों घनिष्ठ मित्र थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। अचानक हुए इस हादसे ने परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घुघली-शिकारपुर मार्ग पर अक्सर जंगली जानवरों, खासकर नीलगाय का आना-जाना लगा रहता है। इससे पहले भी कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर वन्यजीवों की आवाजाही को रोकने के लिए विशेष उपाय करने की मांग की है, जैसे सड़क के किनारे जाली लगवाना, चेतावनी संकेतक लगाना या रात्रि में विशेष निगरानी रखना।

Exit mobile version