Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने इस मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। इस वीडियो में निक्की के अंतिम संस्कार की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि निक्की के ससुर वहां मौजूद थे और उन्होंने अपनी बहू की चिता को मुखाग्नि दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निक्की के परिवार ने पहले आरोप लगाया था कि जब उसने खुद को आग लगाई, उस समय उसके पति विपिन, जेठ, सास और ससुर मौके से भाग गए थे। इन आरोपों के आधार पर चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
वीडियो से आरोपों पर पड़ा असर
हालांकि, हाल ही में सामने आए वीडियो ने इन आरोपों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अंतिम संस्कार के समय निक्की के ससुर न केवल वहां मौजूद थे, बल्कि उन्होंने चिता को अग्नि भी दी। वीडियो में निक्की का भाई और चाचा भी उनके साथ नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि अंतिम संस्कार एक साथ और सहमति से किया गया था।
ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में एक नया वीडियो सामने आया है। निक्की के अंतिम संस्कार के दौरान उसके ससुर नज़र आए और उन्होंने ही चिता को मुखाग्नि दी। इस वीडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।#NikkiMurderCase #GreaterNoida #BreakingNews #CrimeNews #NikkiCase #ViralVideo… pic.twitter.com/NkMcRPkaWM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 26, 2025
22 अगस्त को हुआ अंतिम संस्कार
निक्की की मौत 21 अगस्त की शाम को हुई थी, और उसके बाद 22 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे उसका अंतिम संस्कार उसके ससुराल में किया गया। यह अंतिम संस्कार दोनों परिवारों की मौजूदगी में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
FIR के समय पर भी उठे सवाल
FIR की टाइमिंग इस केस को और भी पेचीदा बना रही है। निक्की की मौत के कई घंटे बाद, यानी 22 अगस्त को दोपहर 12:40 बजे, उसके पति विपिन, ससुर, सास और जेठ पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। निक्की की मौत 21 अगस्त की शाम को हुई थी। इसके बाद, 22 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे, निक्की का अंतिम संस्कार उसके ससुराल में किया गया। अंतिम संस्कार में दोनों पक्षों ससुराल और मायके के लोग मौजूद थे।
Nikki Murder Case: एक्शन में आया महिला आयोग, अध्यक्ष ने परिवार को लेकर कही ये बात