Greater Noida: निक्की भाटी हत्याकांड में आरोपी की सास दया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निक्की के परिवार का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी को ज़िंदा जला दिया, जिसमें मृतका की सास भी शामिल है। इस मामले में निक्की का पति विपिन भाटी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया।
‘निक्की को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला’
विपिन भाटी पुलिस का हथियार छीनकर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें विपिन भाटी के पैर में गोली लग गई। परिवार का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जानबूझकर जलाकर मार डाला। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गईं। अब इस मामले में विपिन भाटी की माँ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बहू को जलाने में बेटे की मदद की
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और पति विपिन ने मिलकर गुरुवार (21 अगस्त 2025) को इस घटना को अंजाम दिया। उसने आरोप लगाया, “सास दया ज्वलनशील पदार्थ लाकर विपिन को दे दिया। इसके बाद विपिन ने उसे निक्की पर छिड़क दिया। सभी ने मिलकर उसे ज़िंदा जला दिया।” कंचन के मुताबिक, उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
Greater Noida Nikki Murder: पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश पिता, सरकार से की सजा-ए-मौत की मांग
कंचन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी, देवर रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। एफआईआर में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ परिजनों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।