India-Pakistan War: पाकिस्तान में बड़ी हलचल, शहबाज शरीफ ने एनसीए की बैठक क्यों बुलाई, पढ़िए पूरा अपडेट

भारत ने कल पाकिस्तान के हमले को रोक दिखाया है। जिससे बौखलाके पाकिस्तान एनसीए की बैठक बुला रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहा है। पाकिस्तान हाथ पे हाथ धर के बैठे रहने के अलावा कुछ नही कर सकता। पाकिस्तान के ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल, फाइटर जेट्स,डिफेंस सिस्टम सब भारत के आगे घुटने टेकते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की एमरजेंसी बैठक बुलाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से हमले की एक पूरी सुनियोजित जानकारी सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित हथियारों का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए करीब 400 ड्रोन दागे। जिनमें से कई को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। इन ड्रोन का मलबा जब्त कर जांच की गई, जिसमें सामने आया कि ये तुर्की में बने ‘असिसगार्ड सोंगार’ मॉडल के थे। इनका उपयोग निगरानी और सटीक हमले के लिए किया जाता है।

क्या है नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA)

पाकिस्तान की नेशनल कमांड अथॉरिटी लहां की हाइएस्ट सिविल एंड मिलीट्री बाडी है। इस अथॉरिटी का काम है कि न्यूक्लियर लेंपस प्रोग्राम और स्ट्रैटेजिक एसेट्स को कमांड,कंट्रोल और ऑपरेशन से जुड़े फैसले लेने के लिए जिम्मेदार है। NCA की स्थापना पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने फरवरी 2000 में की थी। इसका हेडक्वार्टर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में है।

क्या काम करती है ये संस्था

नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की संस्था है, जो देश के सामरिक (Strategic) हथियारों और परमाणु कार्यक्रम की नीति निर्धारण, नियंत्रण और संचालन का कार्य करती है। यह संस्था पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी निभाती है। वैसे इस संस्था का काम पाकिस्तान के नेता अपने बयानों से बेहद आसान कर देते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसीम मुनीर से बात की है और उन्हे संयम बरतने की सलाह दी है।

पाक ने क्यों बुलाई नेशनल कमांड की बैठक

पाकिस्तान ने क्यों बुलाई है एनसीए की बैठक? कया पाकिस्तान परमाणु हमले के बारे में सोच रहा है? ये दो सवाल जो हर किसी के मन में उठ रहें है। हाल हीं में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की इंमरजोंसी बैठक बुलाई गई है। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का रिमोट कंट्रोल इस अथॉरिटी के हाथ में ही होता है। एनसीए में कौन कौन से अधिकारी काम करते है । इस अथॉरिटी में प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और टॉप वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होते हैं।

पाकिस्तान ने शुरु किया ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस

पाकिस्तान सरकार ने भारत की देखा देखी अपने सैन्य अभियान को नाम दे दिया है। उन्होनs सैन्य ऑपरेशन को बुनयान अल-मरसूस नाम दिया है। जिसका अर्थ है सैन्य लौह।

32 हवाई अड्डों को  बंद किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते देश की विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और गुजरात के भुज जैसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट शामिल हैं। इन सभी हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानों की आवाजाही 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक स्थगित कर दी गई है

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 May 2025, 3:34 PM IST

No related posts found.