New Delhi: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी का सांसद जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रही थी, तभी दूसरे सांसद अचानक शोर करने लगे जिससे जया बच्चन नाराज हो गयी। जया बच्चन ने पास में बैठी शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी डांट लगा दी।
नाराजगी जताने के बाद जया बच्चन ने पास बैठीं हुई शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी झिड़क दिया। उन्होंने प्रियंका से कहा- मुझे कंट्रोल मत कीजिए। जया बच्चन ने जैसे ही प्रियंका को यह कहा, वो भी असहज हो गई, फिर हंसते हुए वो अपना चेहरा छिपाने लगी।
जया बच्चन बोलीं- मेरे कान बहुत तेज है
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जब जया बच्चन बोल रही थी, तभी दूसरे सदस्य नाराजगी जताते हुए शोर करने लगे। दरअसल जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाते हुए कहा, आपने ऐसे लेखकों को रखा है जो बड़ा बड़े नाम देते हैं। ये नाम सिन्दूर क्यों दिया? सिन्दूर तो उजड़ गया लोगों का जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गयीं।
नाराज हुई जया बच्चन
इस पर कुछ सदस्यों ने बोलना शुरू किया। इसके बाद जया बच्चन ने कहा कि या तो आप बोल लीजिए, या मैं बोल दूं। दूसरे पक्ष के सदस्यों द्वारा शोर किए जाने पर जया बच्चन ने आगे कहा कि जब आप बोल रहे थे तब मैं नहीं रोक-टोक रही थी। अब मैं बोल रही हूं तो मेरे समय में रोक-टोक नहीं करें।