Site icon Hindi Dynamite News

Video: कौन हैं डॉ.एम. सी. मिश्रा, जिनको YICA 2025 के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने बनाया जूरी कमेटी का सदस्य

Dr. M.C. Mishra चिकित्सा क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय हस्ती हैं। जिनका नाम चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता का पर्याय बन चुका है। वे एम्स (AIIMS) नई दिल्ली के पूर्व निदेशक रह चुके हैं, जिसे भारत का सबसे शीर्ष चिकित्सा संस्थान माना जाता है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Video: कौन हैं डॉ.एम. सी. मिश्रा, जिनको YICA 2025 के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने बनाया जूरी कमेटी का सदस्य

New Delhi: देश के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर एक नई महत्वपूर्ण पहल शुरू की। इस पहल का नाम “Young India Country Awards 2025” रखा गया। जिसका उद्देश्य उन युवाओं को पहचान देना और सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है। इसके लिए एक जूरी कमेटी का गठन किया गया। जूरी का गठन 4 महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से किया गया। इसमें एक हैं डॉ.एम. सी. मिश्रा।

मिलिए उन महानुभावों से, जिनकी वजह से डाइनामाइट न्यूज़ के 10 साल रहे बेमिसाल

Dr. M.C. Mishra चिकित्सा क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय हस्ती हैं। जिनका नाम चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता का पर्याय बन चुका है। वे एम्स (AIIMS) नई दिल्ली के पूर्व निदेशक रह चुके हैं, जिसे भारत का सबसे शीर्ष चिकित्सा संस्थान माना जाता है। AIIMS के निदेशक रहते हुए डॉ. मिश्रा ने संस्थान को चिकित्सा अनुसंधान और रोगियों की देखभाल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके नेतृत्व में न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ हुई हैं, बल्कि मेडिकल शिक्षा के स्तर में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण को न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है। French Academy of Medicine जैसी विश्वस्तरीय संस्था ने उन्हें सदस्यता प्रदान कर उनके योगदान को सराहा है। यह सम्मान बहुत कम भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों को प्राप्त हुआ है। Dr. Mishra इस समय सीताराम भारती इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultant) के रूप में कार्यरत हैं। वे मेडिकल प्रोफेशनल्स के मेंटर भी हैं और देशभर में स्वास्थ्य नीति के साथ जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

Exit mobile version