Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: कहीं बारिश की बौछारें तो कहीं बादलों की लुकाछिपी, जानें किन क्षेत्रों में सुहावना रहेगा मौसम

मानसून की आहट के साथ देश में बारिश का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट और कई राज्यों में रेड-ऑरेंज चेतावनी जारी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Weather Update: कहीं बारिश की बौछारें तो कहीं बादलों की लुकाछिपी, जानें किन क्षेत्रों में सुहावना रहेगा मौसम

New Delhi: मानसून का मौसम आते ही हर दिल में बारिश की आस और बादलों की मस्ती छा जाती है। लेकिन इस बार देश के कुछ हिस्सों में बादल बरस रहे हैं, तो कहीं लोग बारिश की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर में मौसम के अलग-अलग रंगों का अनुमान जताया है, जिसमें कहीं तेज बौछारें, कहीं आंधी-तूफान, तो कहीं बिजली की गड़गड़ाहट शामिल है। आइए, जानते हैं कि आज और आने वाले दिनों में देश का मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बेरुखी ने लोगों को उमस और गर्मी से परेशान कर रखा है। जुलाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक मानसूनी बारिश का वह जोश नहीं दिखा, जिसकी हर साल उम्मीद की जाती है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन दिल्लीवासियों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है।

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आ रहा है। 5 जुलाई की शाम से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के संकेत हैं और 6 जुलाई को अच्छी बौछारें पड़ने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में हो रही जोरदार बारिश का असर भी दिल्ली पर दिखेगा।

यूपी में बारिश का तांडव

उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में भी आंधी और तूफान के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। 6 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जो 9 जुलाई तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर आगरा, कानपुर, झांसी, अलीगढ़ और हमीरपुर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। गुजरात के कच्छ, बनासकांठा, और पाटन में रेड अलर्ट है, जहां तेज हवाओं (40 किमी/घंटा) के साथ भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी, छतरपुर और रीवा में ऑरेंज अलर्ट के साथ बिजली गिरने का खतरा है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकें। मानसून की इस मस्ती में सावधानी बरतें और मौसम के इस रंगीन मिजाज का लुत्फ उठाएं, लेकिन पूरी तैयारी के साथ।

Exit mobile version