Site icon Hindi Dynamite News

UPSC 2024 Toppers: जानिए कौन हैं शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी किया टॉप, बनेंगी आईएएस

यूपीएससी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC 2024 Toppers: जानिए कौन हैं शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी किया टॉप, बनेंगी आईएएस

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

शक्ति दुबे और हर्षिता गोयल ने किया टॉप

इस साल के परिणाम में शक्ति दुबे ने अव्वल स्थान हासिल करते हुए पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, महिला उम्मीदवारों में हर्षिता गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे उन्होंने लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है।

टॉपर्स की सूची हुई जारी

रिजल्ट के साथ ही यूपीएससी ने टॉपर्स की पूरी सूची भी सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में देश भर से आए उन उम्मीदवारों के नाम हैं। जिन्होंने कठिन चयन प्रक्रिया को पार करते हुए अपने सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है।

उम्मीदवारों को जल्द मिलेगा सेवा और कैडर आवंटन

रिजल्ट घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों को उनकी रैंक, वरीयता और उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग सेवाओं जैसे- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) व अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी।

प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया

प्रयागराज की शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह हमारे समाज में महिलाओं की शक्ति और क्षमता को भी दिखाती है। शक्ति का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करना और फिर राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनना, यह उनकी बहुआयामी सोच और रणनीति को दर्शाता है।

इतने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

इस बार यूपीएससी की परीक्षा में कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 ने परीक्षा दी और केवल 1,009 को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया।

Exit mobile version